Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में 'महागठबंधन' के भीतर सीट बंटवारे का संकट अब नाजुक दौर में पहुंच गया है। गठबंधन की दो सबसे बड़ी पार्टियां, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कई सीटों पर तालमेल नहीं बिठा पाई हैं, जिसके कारण दोनों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि एनडीए नेताओं को महागठबंधन की इस अंदरूनी कलह पर तंज कसने का मौका मिल गया है। जानकारी के अनुसार, बिहार कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के बीच बातचीत लगभग बंद हो गई है।