Get App

Bihar Election: बिहार महागठबंधन में 'दरार'! कांग्रेस ने साफ किया रुख- RJD उम्मीदवार वापस ले या 'खिलाफ लड़े' चुनाव

Bihar Mahagathbandhan: महागठबंधन में हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ ही अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 19, 2025 पर 8:26 AM
Bihar Election: बिहार महागठबंधन में 'दरार'! कांग्रेस ने साफ किया रुख- RJD उम्मीदवार वापस ले या 'खिलाफ लड़े' चुनाव
कांग्रेस के नेताओं ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वे पीछे हटने के मूड में नहीं हैं

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में 'महागठबंधन' के भीतर सीट बंटवारे का संकट अब नाजुक दौर में पहुंच गया है। गठबंधन की दो सबसे बड़ी पार्टियां, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कई सीटों पर तालमेल नहीं बिठा पाई हैं, जिसके कारण दोनों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि एनडीए नेताओं को महागठबंधन की इस अंदरूनी कलह पर तंज कसने का मौका मिल गया है। जानकारी के अनुसार, बिहार कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं के बीच बातचीत लगभग बंद हो गई है।

अपने का उम्मीदवारों का नामांकन वापस लें RJD: कांग्रेस

कांग्रेस के नेताओं ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वे पीछे हटने के मूड में नहीं हैं। कांग्रेस का मानना है कि जब गठबंधन है तो यह स्थिति क्यों उत्पन्न हुई। अब कांग्रेस ने गेंद आरजेडी के पाले में डाल दी है। कांग्रेस नेताओं का साफ कहना है कि आरजेडी को फैसला लेना है कि क्या वे अपने उम्मीदवारों का नामांकन वापस लेंगे, या फिर दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के खिलाफ ही अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है।

बिहार कांग्रेस को मिल रहा हाईकमान का पूरा समर्थन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें