Prashant Kishor PC: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली हार के 4 दिन बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न सिर्फ अपनी हार स्वीकार की, बल्कि NDA सरकार पर चुनाव जीतने के लिए ₹29,000 करोड़ तक बांटने का गंभीर आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक नई शर्त रखी है। अगर सरकार ने 6 महीने के भीतर 1.5 करोड़ महिलाओं को ₹2-2 लाख देने का अपना वादा पूरा नहीं किया, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
