Get App

Prashant Kishor Press Conference: 'सारी गलती मेरी है...', हार के बाद PK का कबूलनामा; प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार को दे दिया बड़ा चैलेंज

Prashant Kishor Press Conference: प्रशांत किशोर ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, 'सबकी आशाओं और सपनों पर खड़ा नहीं उतरने का सारा दोष मेरा है। मैं आप सबों से माफी मांगता हूं।' इस हार के प्रायश्चित के तौर पर उन्होंने घोषणा की कि वह आज से दो दिन बाद भीतहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखेंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 12:42 PM
Prashant Kishor Press Conference: 'सारी गलती मेरी है...', हार के बाद PK का कबूलनामा; प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार को दे दिया बड़ा चैलेंज
जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 238 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से 233 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई

Prashant Kishor PC: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली हार के 4 दिन बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न सिर्फ अपनी हार स्वीकार की, बल्कि NDA सरकार पर चुनाव जीतने के लिए ₹29,000 करोड़ तक बांटने का गंभीर आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक नई शर्त रखी है। अगर सरकार ने 6 महीने के भीतर 1.5 करोड़ महिलाओं को ₹2-2 लाख देने का अपना वादा पूरा नहीं किया, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

'सारी गलती मेरी है...', PK का हार का कबूलनामा

प्रशांत किशोर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि जन सुराज का ईमानदारी भरा प्रयास सफल नहीं हो सका। PK ने कहा, 'बिहार चुनाव में जन सुराज की हार की शत प्रतिशत जिम्मेदारी मैं खुद पर लेता हूं।' उन्होंने स्वीकार किया कि वह 'व्यवस्था परिवर्तन' तो दूर, 'सत्ता परिवर्तन' भी नहीं करा सके। इस असफलता के लिए माफी मांगते हुए उन्होंने घोषणा की कि वह दो दिन बाद भीतहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखेंगे, जिसे उन्होंने 'प्रायश्चित' बताया। उन्होंने कहा, 'गलती हम लोगों से हुई होगी लेकिन हम लोगों ने कोई गुनाह नहीं किया।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें