Raghunathpur Result Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मे सिवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर इस बार सबकी नजरें बनीं हुई हैं। ये सीट इस चुनाव की सबसे हाई-प्रोफाइल और संवेदनशील मुकाबलों में से एक है। रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर इस बार 61.45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इस सीट बिहार की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर हैं। रघुनाथपुर सीट पर बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब मैदान में हैं, जिस कारण हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। रघुनाथपुर विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे मतदान होना शुरू हो गया था।
