Get App

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पोस्टर पर पोस्टर चिपकाने से बवाल, बीजेपी नेता धरना पर बैठे!

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने अनिल सिंह और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। इसके बावजूद जब राहुल गांधी का काफिला हिसुआ से गुजरा, तो BJP नेताओं ने "मुर्दाबाद" के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी मुस्कुराए और हाथ हिलाकर भाजपा नेताओं का अभिवादन किया

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 1:38 PM
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पोस्टर पर पोस्टर चिपकाने से बवाल, बीजेपी नेता धरना पर बैठे!
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पोस्टर पर पोस्टर चिपकाने से बवाल

बिहार में चल रही कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में यह यात्रा गया जी से नवादा की ओर बढ़ी। सुबह करीब साढ़े 8 बजे राहुल गांधी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ नवादा जिले की ओर रवाना हुए। इसी दौरान रास्ते में हिसुआ में यह यात्रा विवादों में घिर गई।

दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के रूट पर लगाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी का पोस्टर चिपका दिया गया था। इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध जताया। हिसुआ से पूर्व विधायक अनिल सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और प्रशासन से तुरंत पोस्टर हटाने की मांग करने लगे।

स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने अनिल सिंह और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। इसके बावजूद जब राहुल गांधी का काफिला हिसुआ से गुजरा, तो BJP नेताओं ने "मुर्दाबाद" के नारे लगाने शुरू कर दिए।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी मुस्कुराए और हाथ हिलाकर भाजपा नेताओं का अभिवादन किया और थम्स अप दिखाया। इसके बाद वे काफिले के साथ आगे बढ़ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें