Tarapur Result Updates: बिहार में मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट पर पहले फेज में वोटिंग हुई थी। इस सीट पर पर बीजेपी के नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मैदान पर हैं। वहीं आरजेडी ने अरुण साह को चौधरी के सामने उतारा है। जबकि जन सुराज पार्टी ने डॉ संतोष सिंह के नाम पर दांव खेला है। बिहार के मुंगेर जिले का कस्बा तारापुर इतिहास, संस्कृति, आस्था और राजनीति के अलग अलग अनुभवों को संजोकर रखे हैं। तारापुर विधानसभा क्षेत्र जमुई लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। साल 1951 में स्थापित इस क्षेत्र ने 19 बार अपने विधायक को चुना है। वहीं दो उपचुनाव भी कराए हैं।
