केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर फिलहाल सीट बंटवारे पर चर्चा शुरू नहीं हुई है। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। बुधवार, 9 अप्रैल को नई दिल्ली में Network18 के राइजिंग भारत समिट में बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा, "बिहार में सीटों के बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। हमें भरोसा है कि सभी को सम्मानजनक संख्या में सीटें मिलेंगी।"