आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने ऊपर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हमलों को लेकर उन पर पलटवार किया। केजरीवाल का यह जवाब शाह के दोहरे हमलों के जवाब में आया है, जिन्होंने AAP प्रमुख पर BJP के घोषणापत्र जारी करने के दौरान और बाद में राजधानी के राजौरी गार्डन में एक रैली में निशाना साधा था।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज अमित शाह दिल्ली आए और मुझे गाली देकर चले गए। क्या मुझे गाली देकर दिल्ली का विकास होगा? उनके पास दिल्ली के लिए न तो कोई योजना है और न ही कोई विजन। अगर कुछ नहीं तो हम जो सुविधाएं दे रहे हैं, उन्हें ही क्यों न दोहरा दें? भाजपा ने सरेंडर कर दिया है। भाजपा का चुनाव खत्म हो गया है।"
शाह ने BJP के संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी करते हुए कहा, "2014 से नरेंद्र मोदी जी ने इस देश में प्रदर्शन की राजनीति स्थापित की है और तब से हर चुनाव में भाजपा ने अपने वादों को पूरा करने का प्रयास किया है। हमने इसके लिए अलग-अलग लोगों से सुझाव मांगे हैं। केजरीवाल दिल्ली में ऐसी सरकार चलाते हैं जो वादे तो करती है, उन्हें पूरा नहीं करती और फिर जनता के सामने झूठे चेहरे पेश करती है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी किसी को इतना साफ झूठ बोलते नहीं देखा।"
'केजरीवाल छल और झूठ की राजनीति कर रहे हैं'
घोषणापत्र जारी करने के कुछ घंटों बाद शाह ने दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रैली में केजरीवाल पर फिर हमला बोला।
शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने खुद आश्वासन दिया है कि दिल्ली में गरीबों के लिए कोई मौजूदा कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी, लेकिन अरविंद केजरीवाल झूठ फैला रहे हैं... वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मैं फिर से कह रहा हूं कि भाजपा गरीबों के कल्याण के लिए बनाई गई किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी।"
उन्होंने आरोप लगाया, "अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली का वादा किया था, लेकिन करोड़ों रुपए का शराब घोटाला कर दिया।’’
उन्होंने लोगों से अपील की, "हमें दिल्ली को कचरा मुक्त बनाना है, आपदा को हटाना है और पीने योग्य पानी की सप्लाई सुनिश्चित करनी है। दिल्ली को दुनिया की नंबर एक राजधानी बनाने के लिए मोदी जी को जिताएं।"
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।