Delhi Chunav 2025: शरणार्थी कॉलोनियों को मालिकाना हक, 50,000 नौकरियां, अमित शाह ने BJP के संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट किया जारी

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, "1947 के बाद स्थापित शरणार्थी कॉलोनियों, जैसे राजेंद्र नगर, लाजपत नगर और किंग्सवे कैंप, में वर्तमान में लोग पट्टे पर रह रहे हैं; वे जमीन बेच या खरीद नहीं सकते।" गृह मंत्री ने दिल्ली में श्रमिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की भी घोषणा की, जो यह सुनिश्चित करेगा कि सभी श्रमिकों को 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा मिले

अपडेटेड Jan 25, 2025 पर 7:17 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Chunav 2024: शरणार्थी कॉलोनियों को मालिकाना हक, 50,000 नौकरियां, अमित शाह ने BJP के संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट किया जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आगामी 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP के घोषणापत्र का तीसरा भाग जारी किया। पार्टी ने कई वादे किए हैं, जिनमें शरणार्थी कॉलोनियों में लोगों को मालिकाना हक देने से लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सील की गई 13,000 दुकानें फिर से खोलने तक शामिल हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "मोदी जी ने 1,700 से ज्यादा अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देने की घोषणा की है। पहले इन कॉलोनियों में निर्माण, खरीद या बिक्री की अनुमति नहीं थी।"

उन्होंने कहा, "अब, उन्हें पूर्ण स्वामित्व अधिकार देकर और आवास मंत्रालय के नियमों और दिल्ली के उपनियमों के साथ रेगुलेट करके, हम उन्हें कंस्ट्रक्शन और सेल का अधिकार देंगे" शाह ने कहा कि दिल्ली में 13,000 दुकानें सील कर दी गई हैं, और हमने वकीलों के साथ मिलकर उन्हें फिर से खोलने का कानूनी रास्ता निकाला है। हम एक न्यायिक प्राधिकरण बनाएंगे और छह महीने के भीतर इन दुकानों को फिर से खोलेंगे ताकि वे फिर से काम करना शुरू कर सकें।

गृह मंत्री ने आगे कहा, "1947 के बाद स्थापित शरणार्थी कॉलोनियों, जैसे राजेंद्र नगर, लाजपत नगर और किंग्सवे कैंप, में वर्तमान में लोग पट्टे पर रह रहे हैं; वे जमीन बेच या खरीद नहीं सकते।"


गृह मंत्री ने दिल्ली में श्रमिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की भी घोषणा की, जो यह सुनिश्चित करेगा कि सभी श्रमिकों को 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा मिले।

उन्होंने कहा, "हम कपड़ा उद्योग से जुड़े मजदूरों के लिए भी यही फार्मूला लागू करेंगे। हम श्रमिकों को 10,000 रुपए की सहायता देंगे और रजिस्टर्ड श्रमिकों को कौशल और बिजनेस बढ़ाने के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन देंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि BJP बिना किसी भ्रष्टाचार के दिल्ली के युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां देगी।

उन्होंने कहा, "और 20 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करके हम युवाओं को रोजगार खोजने में मदद करेंगे। 20,000 करोड़ रुपए के निवेश के जरिए हम एक इंटीग्रेटेड पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क विकसित करेंगे और 13,000 बसों को इलेक्ट्रिक बसों में कनवर्ट करूंगा, जिससे BJP सरकार के तहत दिल्ली 100% इलेक्ट्रिक बस शहर बन जाएगी।"

उन्होंने यह भी कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वे उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारों के साथ मिलकर महाभारत कॉरिडोर बनाएंगे।

उन्होंने कहा, "हम साबरमती रिवरफ्रंट की तरह यमुना रिवरफ्रंट का विकास करेंगे। मैं केजरीवाल को आमंत्रित करना चाहूंगा कि हमारी सरकार के 3 साल पूरे होने पर वे अपने परिवार के साथ यमुना में डुबकी लगाने के लिए हमारे साथ आएं। हम हाथ से मैला ढोने की प्रथा को 100% खत्म कर देंगे और इस अमानवीय प्रथा को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।"

केंद्रीय गृह मंत्री ने BJP के पिछले दो घोषणापत्रों में किए गए वादों को भी याद दिलाया।

उन्होंने कहा, "हर एक गर्भवती महिला के लिए हम 12,000 रुपए की वित्तीय सहायता देंगे और छह पोषण किट देंगे। LPG सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध होंगे और BJP होली और दिवाली पर हर बहन को एक मुफ्त LPG सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।"

BJP ने कहा, "आयुष्मान भारत योजना के तहत हम पहली कैबिनेट मीटिंग में ही हर गरीब व्यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराएंगे। 5 लाख से ऊपर का कोई भी इलाज दिल्ली सरकार की ओर से कवर किया जाएगा, जिससे दिल्ली के हर गरीब व्यक्ति को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा, चाहे वो बड़े अस्पताल ही क्यों न हों।"

उन्होंने यह भी बताया कि BJP सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन 2,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह करेगी।

Delhi Election: बूथ से लेकर सीट और वोटर लिस्ट तक... दिल्ली का किला फतह करने के लिए BJP ने अपनाई माइक्रोमैनेजमेंट रणनीति

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 25, 2025 6:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।