Get App

Delhi New CM: दिल्ली में 19 फरवरी को BJP विधायक दल की होगी बैठक, 20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण

Delhi govt formation: बीजेपी सूत्रों ने सोमवार (17 फरवरी) को बताया कि 19 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगा। वहीं, अगले दिन 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। दिल्ली में बीजेपी का कौन सीएम होगा अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
Delhi govt formation: 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और 20 को शपथग्रहण समारोह

Delhi govt formation: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक अब बुधवार (19 फरवरी) को होगी। सूत्रों के मुताबिक पहले यह बैठक सोमवार 17 फरवरी को प्रस्तावित थी लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर बुधवार को तय किया गया है। सूत्रों के न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे।

बीजेपी के एक सूत्र ने बताया, "आज होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 19 फरवरी को होगी। मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भी 18 फरवरी की बजाय 20 फरवरी को होगा।"

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को प्रभारी नियुक्त किया गया है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री, एनडीए के नेता, केंद्रीय मंत्री, कॉरपोरेट जगत के उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि यह समारोह एक भव्य आयोजन होगा जिसमें दिल्ली के 12,000-16,000 निवासी, विभिन्न देशों के संत, ऋषि और राजनयिक शामिल होंगे।


दिल्ली के सीएम पद की दौड़ में कई नाम हैं, जिनमें सबसे प्रमुख नाम प्रवेश वर्मा का है। बीजेपी ने प्रवेश को नई दिल्ली में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा और केजरीवाल को हराने के बाद वह एक प्रमुख व्यक्ति बन गए। सतीश उपाध्याय सीएम पद के लिए एक और मजबूत दावेदार हैं। वह दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं और दिल्ली युवा विंग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

लिस्ट में तीसरा नाम आशीष सूद का है, जो दिल्ली में बीजेपी का पंजाबी चेहरा हैं। जितेंद्र महाजन को भी सीएम पद के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। दौड़ में पांचवां नाम विजेंद्र गुप्ता का है। अगर पार्टी किसी महिला नेता को चुनती है, तो दिल्ली की पूर्व मेयर और पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता एक संभावना हो सकती हैं।

दिल्ली विधानसभा में 70 में से 48 सीटें जीतकर बीजेपी ने सत्ता हासिल कर ली है। इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सीधा मुकाबला था। हालांकि, इस बार AAP को सिर्फ 22 सीटें ही मिल पाईं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन जैसे प्रमुख AAP नेता इस बार जीत का स्वाद नहीं चख पाए। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की बढ़ने वाली है मुश्किलें, CVC ने 'शीश महल' की जांच के दिए आदेश, BJP बोली- बख्शा नहीं जाएगा

कहां होगा शपथग्रहण समारोह?

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि रामलीला मैदान उन संभावित स्थलों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्थल का दौरा किया है। सूत्रों ने बताया कि विचाराधीन अन्य स्थानों में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और यमुना नदी के किनारे का स्थान शामिल हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 17, 2025 10:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।