Okhla vidhansabha Result Live: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की एंट्री के चलते इस सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछले दो चुनावों से यहां लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को जीत मिली है। इस बार भी AAP ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने इस बार मनीष चौधरी पर दांव खेला है। AIMIM ने शफा-उर-रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगे के आरोपियों से एक हैं। कांग्रेस ने अरीबा खान को टिकट दिया है।
