Get App

Okhla election Results: ओखला से AAP के अमानतुल्लाह खान 23639 वोटों से जीते, BJP के मनीष चौधरी दूसरे नंबर पर रहे

Okhla vidhansabha Result Live: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछले दो चुनावों से यहां लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को जीत मिली है। इस बार भी AAP ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने इस बार मनीष चौधरी पर दांव खेला है। AIMIM ने शफा-उर-रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां देखे लाइव नतीजे-

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 5:20 PM
Okhla election Results: ओखला से AAP के अमानतुल्लाह खान 23639 वोटों से जीते,  BJP के मनीष चौधरी दूसरे नंबर पर रहे
Okhla vidhansabha Result Live: पिछले दो चुनावों से यहां लगातार AAP के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को जीत मिली है

Okhla vidhansabha Result Live: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर 5 फरवरी 2025 को मतदान हुआ था। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) की एंट्री के चलते इस सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछले दो चुनावों से यहां लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान को जीत मिली है। इस बार भी AAP ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने इस बार मनीष चौधरी पर दांव खेला है। AIMIM ने शफा-उर-रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगे के आरोपियों से एक हैं। कांग्रेस ने अरीबा खान को टिकट दिया है।

इस बार ओखला विधानसभा सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार आगे है और कौन पीछे। यहां देखे लाइव नतीजे-

पार्टी प्रमुख उम्मीदवार (ओखला) कुल वोट
आम आदमी पार्टी (AAP) अमानतुल्लाह खान 88943 (+ 23639)
AIMIM शफा-उर-रहमान खान 39558
भारतीय जनता पार्टी (BJP) मनीष चौधरी 65304
कांग्रेस अरीबा खान 12739

शाम 5.01 बजे

Okhla vidhansabha Result Live: अमानतुल्लाह खान 23639 वोटों से जीते

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट के नतीजे आ गए। आम आदमी पार्टी (AAP) के अमानतुल्लाह खान एक बार फिर से इस सीट को जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को 23,639 वोटों से हराया है। अमानतुल्लाह खान को कुल 88943 वोट मिले। वहीं मनीष चौधरी को सिर्फ 39558 वोट मिले। AIMIM के शफा-उर-रहमान खान इस सीट पर 39558 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि कांग्रेस की अरीबा खान 12739 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें