Get App

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में अब 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 1.25 लाख पदों पर होगी भर्ती, जानें- बजट की बड़ी बातें

Rajasthan Budget 2025 Key Highlights: राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार (19 फरवरी) को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इसमें रोजगार, जलापूर्ति परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण और 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली सहित प्रमुख पहलों की घोषणा की गई है

Akhileshअपडेटेड Feb 19, 2025 पर 3:06 PM
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में अब 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 1.25 लाख पदों पर होगी भर्ती, जानें- बजट की बड़ी बातें
Rajasthan Budget 2025 Key Highlights: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया

Rajasthan Budget 2025 Key Highlights: राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बुधवार (19 फरवरी) को विधानसभा में बजट 2025-26 पेश किया। बजट में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की गारंटी, पानी, बिजली और सड़कों से जुड़ी कई प्रमुख योजनाओं की घोषणा की गई है। दिया कुमारी ने आगामी वर्ष में सरकारी विभागों में 1.25 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के तहत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, 1,000 ट्यूबवेल और 1,500 हैंडपंप लगाएंगे। साथ ही उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार की योजना 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5,000 बिजली कनेक्शन विशेष रूप से कृषि उपयोग के लिए उपलब्ध कराने की है। इसके अलावा, पात्र परिवारों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही लाभार्थियों के घरों में सौर पैनल लगाए जाएंगे। इन पहलों का उद्देश्य रिनेबल एनर्जी को अपनाना और किसानों को अधिक सहायता प्रदान करना है।

दिया कुमारी ने बजट भाषण में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्‍थापित करते हुए जनता द्वारा व्‍यक्‍त किए गए विश्वास को सही प्रमाणित किया है।" कुमारी ने कहा, "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य का सकल घरेल उत्पाद (DGP) 2025-26 में बढ़कर 19,89,000 रुपये से अधिक होने का अनुमान है।"

पानी का कनेक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें