'Sitaare Zameen Par': आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' के ओटीटी (OTT) राइट्स के लिए एमेजॉन प्राइम वीडियो के 120 करोड़ रुपये के बड़े ऑफर को ठुकरा दिया है। एक्टर ने नेटफ्लिक्स के बाद प्राइम वीडियो का भी ऑफर रिजेक्ट कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान का यह फैसला उनके फिल्म रिलीज के तरीके को बदलने की प्लानिंग का हिस्सा है। आमतौर पर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के तुरंत बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं, लेकिन आमिर अपनी फिल्म से कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं।