स्टार परिवार सावन इवेंट ‘स्टार परिवार रोमांस की बरसात’ से दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी कर चुका है। दिलचस्प कहानियों और पसंदीदा टीवी जोड़ियों के ज़रिए परिवारों को साथ लाने की अपनी परंपरा को निभाते हुए, चैनल एक बार फिर दर्शकों को एक खास और रोमांटिक माहौल में अपनी पसंदीदा जोड़ियों के साथ जश्न मनाने का मौका दे रहा है।