Get App

Star Pariwar: सावन के महीने में स्टार परिवार में होने जा रही हैं रोमांस की बरसात, प्रोमो हुआ रिलीज

Star Family Romance Ki Barsaat: सावन के खास मौके पर दर्शकों के लिए मेकर्स एक खास तौहफा लेकर आए हैं। दर्शकों को उनकी पसंदीदा जोड़ियां रोमांस करते नजर आने वाली हैं। वहीं ढेर सारी मस्ती के बीच कुछ खास पल भी देखने को मिलने वाले हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 11:42 AM
Star Pariwar: सावन के महीने में स्टार परिवार में होने जा रही हैं रोमांस की बरसात, प्रोमो हुआ रिलीज

स्टार परिवार सावन इवेंट ‘स्टार परिवार रोमांस की बरसात’ से दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी कर चुका है। दिलचस्प कहानियों और पसंदीदा टीवी जोड़ियों के ज़रिए परिवारों को साथ लाने की अपनी परंपरा को निभाते हुए, चैनल एक बार फिर दर्शकों को एक खास और रोमांटिक माहौल में अपनी पसंदीदा जोड़ियों के साथ जश्न मनाने का मौका दे रहा है।

हाल ही में जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि शो में बहुत कुछ खास होने वाला है। अरमान और अभिरा शानदार और खूबसूरत डांस से सभी का दिल जीत लेते हैं, उनकी आपसी समझ और तालमेल माहौल को खास और इमोशनल बना देता है। वहीं, सचिन और साइली मंच पर अपनी मस्ती और जोश से खुशियां भर देते हैं।

दूसरी तरफ झनक और ऋषि को एक प्यारा और खास पल बिताते हुए दिखाया गया है। इसी बीच, विहान गौरी को उठाकर डांस करते हैं, और उनका डांस प्यार और अपनापन दिखाता है। इस खुशी के माहौल को और खास बनाते हैं अनुज, जो खुद डांस नहीं करते, लेकिन तालियां बजाकर, हौसला बढ़ाकर और सभी को उत्साहित करके इस पूरे प्रोमो को एक बड़ा, खुशहाल पारिवारिक त्योहार जैसा बना देते हैं।

‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला ने सावन इवेंट का हिस्सा बनने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि योग वाला एक्ट सबसे खास रहा। जब आप इस टास्क को समझेंगे, तब आपको पता चलेगा कि मैंने इसे गेम के जरिए कैसे समझा। लेकिन फिर भी, जैसा परफेक्ट उन्होंने किया, वैसा बिल्कुल वैसा करना और वो भी आंखों पर पट्टी बांधकर, बहुत मुश्किल था। मुझे खुद नहीं पता कि मैंने ये कैसे किया। लेकिन मुझे लगता है कि ये अच्छा रहा और फैंस को यह देखना वाकई पसंद आएगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें