Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का कारण चर्चा में हैं। वहीं ‘हाउसफुल 5’ की सफलता के बाद अभिषेक बच्चन की एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा बटोरी है। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद सभी फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालंकि अब अभिषेक ने इस पोस्ट के अटकलों पर विराम लगा दिया है।