Get App

Ikkis box office collection day 2: अगस्त्य नंदा की फिल्म की कमाई हुई स्लो, दूसरे दिन 10 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Ikkis box office collection day 2: अगस्त्य नंदा स्टारर फिल्म इक्कीस लोगों को पसंद आ रही है। हालांकि इसकी कमाई काफी स्लो हो गई है। फिल्म ने दूसरे दिन कितना बिजनेस किया चलिए बताते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 03, 2026 पर 10:07 AM
Ikkis box office collection day 2: अगस्त्य नंदा की फिल्म की कमाई हुई स्लो, दूसरे दिन 10 करोड़ का आंकड़ा किया पार
अगस्त्य नंदा की फिल्म की कमाई हुई स्लो

Ikkis box office collection day 2: श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस 2026 की पहली रिलीज थी। अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र इस फिल्म में लीड रोल में हैं। फिल्म को पॉजिटिव समीक्षाएं मिलीं। इसने व्यापारिक उम्मीदों को भी गलत साबित करते हुए रिलीज के पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया।

Sacnilk की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'इक्कीस' ने रिलीज़ के दूसरे दिन सिर्फ 3.50 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म के पहले दिन की कमाई (7 करोड़) से कम है। इसके साथ ही दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 10.50 करोड़ हो गया है।

बॉक्स ऑफिस पर इक्कीस को रणवीर सिंह अभिनीत धुरंधर से कड़ी टक्कर मिल रही है। धुरंधर ने रिलीज के 29वें दिन 6.63 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 745.63 करोड़ रुपये हो गया है। इक्किस फिल्म द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है, जो परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले भारत के सबसे कम उम्र के सैनिक थे।

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म अरुण के सैन्य प्रशिक्षण के शुरुआती दिनों से लेकर युद्ध के मैदान तक के सफर को दर्शाती है, जिसमें महज 21 वर्ष की आयु में उनके साहस, देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान को उजागर किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें