ऐश्वर्या राय की वित्तीय समझ और ब्रांड वैल्यू ने उनकी नेट वर्थ बढ़ाने में काफी मदद की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह हर फिल्म से Rs 10 करोड़ फीस वसूल करती हैं। वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट्स से Rs 6-7 करोड़ चार्ज करती हैं।
एक्ट्रेस के पति, अभिनेता अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति लगभग 2,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। वह प्रति फिल्म से 5 से 10 करोड़ रुपये वसूल करते हैं। बच्चन परिवार बॉलीवुड के सबसे हाई-प्रोफाइल और समृद्ध फैमली में से एक है।
साल 2024 से जूही चावला भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किए हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री की कुल संपत्ति ₹4600 करोड़ है। वहीं दूसरे स्थान पर ऐश्वर्या राय हैं।
ऐश्वर्या की संपत्ति सिर्फ उनकी फिल्मों से नहीं बल्कि उच्च स्तरीय भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का प्रचार करके भी बनी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने प्रचार के लिए एक दिन का ₹6 करोड़ से ₹7 करोड़ तक चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस लक्जरी घड़ियों और ज्वेलरी से लेकर कॉस्मेटिक्स तक कई उच्च स्तरीय भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की ब्रांड एंबस्डर हैं।
एक्ट्रेस फिलहाल वायु विला में रह रही हैं, जो मुंबई स्थित हैं। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के पास दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में सैंक्चुअरी फॉल्स में एक शानदार घर हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलीशान प्रॉपर्टी के लिए कपल ने लगभग 16 करोड़ रुपये दिए हैं। इस विला में स्विमिंग पूल, इन-हाउस जिम और स्कावोलिनी द्वारा डिजाइन की गई किचन कई सुविधा हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है। उनके पास Audi A8L, Rolls Royce Phantom, Rolls Royce Ghost हैं।
इस कलेक्शन में Mercedes-Benz S500, Mercedes Benz S350d Coupe, Lexus LX 570, Bentley Continental GT, Mercedes-Benz GL63 AMG, Toyota Vellfire और Lexus LX 570 भी हैं।