Get App

TechDefence Labs IPO: 90% जीएमपी, विजय केडिया के पोर्टफोलियो के टेकडिफेंस की ग्रे मार्केट में दहाड़, ऐसी है सेहत

TechDefence Labs IPO: टेकडिफेंस लैब्स सॉल्यूशंस एक साइबरसिक्योरिटी फर्म है जो कंपनियों के डिजिटल एसेट्स को सुरक्षित रखती है। अब इस एसएमई का आईपीओ खुला है और ग्रे मार्केट में शेयर दहाड़ रहे हैं। इसकी जीएमपी करीब 90% पर पहुंच गई। इस तेजी का एक कनेक्शन विजय केडिया हैं जिनकी इस कंपनी में बड़ी हिस्सदारी है। जानिए उनके पास इसके कितने शेयर हैं और उन्हें किस भाव पर कब मिले थे?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 1:22 PM
TechDefence Labs IPO: 90% जीएमपी,  विजय केडिया के पोर्टफोलियो के टेकडिफेंस की ग्रे मार्केट में दहाड़, ऐसी है सेहत
TechDefence Labs IPO: टेकडिफेंस लैब्स के ₹38.99 करोड़ के आईपीओ में ₹183-₹193 के प्राइस बैंड और 600 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

TechDefence Labs IPO: कंपनियों को डिजिटल वर्ल्ड में सिक्योरिटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली टेकडिफेंस लैब्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। धमाकेदार बात ये है कि इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 83% के करीब पहुंच गया है। ₹₹38.99 आईपीओ खुलने से पहले यह एंकर निवेशकों से ₹11.09 करोड़ जुटा चुकी है। ग्रे मार्केट में इसकी तेजी का कनेक्शन दिग्गज निवेशक विजय केडिया से है। कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक उनके पास कंपनी के 3,93,100 शेयर हैं जो कंपनी की 7.20% हिस्सेदारी के बराबर है। आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक उन्हें ये शेयर पिछले साल 30 सितंबर 2024 को प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट में मिले थे। ये शेयर ₹126 के भाव पर जारी हुए थे।

विजय केडिया की इस तगड़ी होल्डिंग का असर ग्रे मार्केट में दिख रहा है और इसके शेयर ₹160 यानी 82.90% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

TechDefence Labs IPO की डिटेल्स

टेकडिफेंस लैब्स के ₹38.99 करोड़ के आईपीओ में ₹183-₹193 के प्राइस बैंड और 600 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू आज 15 सितंबर को खुला है और 17 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 सितंबर को फाइनल होगा। फिर एनएसई एसएमई पर 22 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार पूर्वा शेयररजिस्ट्री है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें