TechDefence Labs IPO: कंपनियों को डिजिटल वर्ल्ड में सिक्योरिटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली टेकडिफेंस लैब्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। धमाकेदार बात ये है कि इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 83% के करीब पहुंच गया है। ₹₹38.99 आईपीओ खुलने से पहले यह एंकर निवेशकों से ₹11.09 करोड़ जुटा चुकी है। ग्रे मार्केट में इसकी तेजी का कनेक्शन दिग्गज निवेशक विजय केडिया से है। कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक उनके पास कंपनी के 3,93,100 शेयर हैं जो कंपनी की 7.20% हिस्सेदारी के बराबर है। आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक उन्हें ये शेयर पिछले साल 30 सितंबर 2024 को प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट में मिले थे। ये शेयर ₹126 के भाव पर जारी हुए थे।