Get App

Drishyam 3 Release Date Announced: आखिरी हिस्सा बाकी है..., अजय देवगन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट हुई कन्फर्म

Drishyam 3 Release Date Announced: 'दृश्यम 3' को लेकर अजय देवगन ने बड़ा अपडेट शेयर किया है। एक्टर ने फिल्म दृश्यम 3 की रिलीज डेट का ऐलान एक टीजर के साथ किया है। चलिए बताते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 22, 2025 पर 1:59 PM
Drishyam 3 Release Date Announced: आखिरी हिस्सा बाकी है..., अजय देवगन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट हुई कन्फर्म
अजय देवगन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट हुई कन्फर्म

Drishyam 3: अजय देवगन की सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर ‘दृश्यम’ के पार्ट थ्री का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। हाल ही में मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ के ऑरिजनल मलयालम वर्जन की शूटिंग शुरू की है। अब अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने आज अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 3’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी फैंस के साथ शेयर की है। जानिए अजय देवगन कब लेकर आ रहे हैं ‘दृश्यम 3’ का धमाका।

मेकर्स की ओर से जारी किए गए इस 1 मिनट 13 सेकंड के वीडियो में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनाई दे रही है। इस वॉइस ओवर में अजय देवगन अपने परिवार की अहमियत लोगों को बताते सुनाई दे रहे हैं। साथ ही अब तक की स्टोरी की भी झलक भी दिखती है। इस वॉइस ओवर में विजय सलगांवकर कहता है कि ‘मेरा सच मेरा सही सिर्फ मेरा परिवार है।’ विजय सलगांवकर अपनी फैमिली के लिए अभी भी एक दीवार की तरह मजबूती से खड़ा है। इस वीडियो के एंड में विजय सलगांवकर बोलता है कि ‘कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।’

दृश्यम 3’ का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं। 2 अक्तूबर 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कास्ट में कौन-कौन शामिल है, ये पता नहीं चला है। हालांकि, उम्मीद है कि तीसरे पार्ट में कहानी वहीं से दिखाई जाएगी, जहां पिछले पार्ट में खत्म हुई थी। ऐसे में अब ये जानना होगा कि फिल्म की कास्ट में कोई चेंज होता है या नहीं। सबसे ज्यादा निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अक्षय खन्ना फिल्म में होंगे या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें