अक्षय खन्ना के ‘दृश्यम 3’ छोड़ने की खबर ने फिल्मी गलियारों और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कहा जा रहा था कि ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद एक्टर के तेवर बदल गए थे और इसी वजह से उन्होंने अजय देवगन और तब्बू की इस बड़ी फिल्म को अलविदा कह दिया। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि अक्षय ने फीस बढ़ाने और विग लगाने की मांग की थी, लेकिन अब फिल्म निर्माता ने खुलासा किया है कि एक्टर ने फिल्म को छोड़ने का फैसला ‘धुरंधर’ की रिलीज़ से एक दिन पहले ही ले लिया था।
