Get App

Akshaye khanna: ‘दृश्यम 3’ छोड़ने पर टूटी चुप्पी, प्रोड्यूसर ने बताया अक्षय खन्ना का सच

अक्षय खन्ना के ‘दृश्यम 3’ छोड़ने की खबर ने फिल्मी गलियारों और सोशल मीडिया में हलचल मचा दी। कहा जा रहा था कि ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद उनके तेवर बदल गए। शूटिंग शुरू होने से दो हफ्ते पहले अक्षय ने मैसेज भेजकर फिल्म छोड़ने की जानकारी दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2025 पर 1:07 PM
Akshaye khanna: ‘दृश्यम 3’ छोड़ने पर टूटी चुप्पी, प्रोड्यूसर ने बताया अक्षय खन्ना का सच
अक्षय की जगह अब फिल्म में जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है।

अक्षय खन्ना के ‘दृश्यम 3’ छोड़ने की खबर ने फिल्मी गलियारों और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कहा जा रहा था कि ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद एक्टर के तेवर बदल गए थे और इसी वजह से उन्होंने अजय देवगन और तब्बू की इस बड़ी फिल्म को अलविदा कह दिया। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि अक्षय ने फीस बढ़ाने और विग लगाने की मांग की थी, लेकिन अब फिल्म निर्माता ने खुलासा किया है कि एक्टर ने फिल्म को छोड़ने का फैसला ‘धुरंधर’ की रिलीज़ से एक दिन पहले ही ले लिया था।

प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक के मुताबिक, शूटिंग शुरू होने से दो हफ्ते पहले ही अक्षय ने मैसेज भेजकर इस बात की जानकारी दी और उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। इस कदम से निर्माता काफी हैरान और दुखी रह गए। फिल्म में अब अक्षय की जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है।

प्रोड्यूसर का खुलासा

फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने ‘ईटाइम्स’ को बताया कि अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही ‘दृश्यम 3’ से हाथ पीछे खींच लिया। प्रोड्यूसर इस फैसले से पूरी तरह हैरान रह गए और इसे लेकर उन्हें काफी गहरा सदमा भी लगा। खासकर इसलिए क्योंकि कहानी सुनने के बाद अक्षय इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें