Get App

Akshay Kumar: 'हाउसफुल-5' का रिव्यू लेने मास्क पहन खुद थिएटर पहुंचा ये एक्टर, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Akshay Kumar: बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 5' कमाल का प्रदर्शन कर रही है। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' पर लोगों का रिएक्शन जानने के लिए मुंबई के एक थिएटर में अचानक पहुंच गए। इस दौरान अक्षय ने मास्क पहन रखा था, जिसकी वजह से दर्शक उन्हें पहचान न सकें

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 5:37 PM
Akshay Kumar: 'हाउसफुल-5' का रिव्यू लेने मास्क पहन खुद थिएटर पहुंचा ये एक्टर, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
अक्षय ने इस खास पल का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बार फिल्म को इस बार फिल्म के मेकर्स ने कुछ अलग तरीके से फिल्म को रिलीज किया है। 'हाउसफुल 5' को मेकर्स ने दो अलग-अलग अंत के साथ रिलीज किया है, 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B'। बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 5' काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिपोट्स के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।

दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इसी बीच फिल्म दर्शकों को कैसी लगी ये जानने के लिए अक्षय कुमार खुद चेहरे पर मास्क पहन थिएटर के बाहर पहुंच गए। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मास्क पहन कर लोगों के सामने आए अक्षय

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' पर लोगों का रिएक्शन जानने के लिए मुंबई के बांद्रा इलाके के एक थिएटर में अचानक पहुंच गए। इस दौरान अक्षय ने मास्क पहन रखा था, जिसकी वजह से दर्शक उन्हें पहचान न सकें। फिल्म खत्म होने के बाद बाहर निकल रहे दर्शकों से उन्होंने फिल्म के बारे में पूछा, कुछ लोगों ने एक आम यूट्यूबर या कंटेंट क्रिएटर समझकर अपनी राय दी। हालांकि जैसे ही कुछ लोगों को शक हुआ कि ये शायद अक्षय कुमार हैं, वो जल्दी से वहां से निकल गए। कुछ लोग फिल्म देखकर काफी एक्साइटेड थे और मजेदार रिएक्शन दिए, वहीं कुछ ने बस मुस्कुराते हुए कहा 'फिल्म अच्छी है'।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें