अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बार फिल्म को इस बार फिल्म के मेकर्स ने कुछ अलग तरीके से फिल्म को रिलीज किया है। 'हाउसफुल 5' को मेकर्स ने दो अलग-अलग अंत के साथ रिलीज किया है, 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B'। बॉक्स ऑफिस पर 'हाउसफुल 5' काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिपोट्स के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।