Ali Fazal: लगातार शूटिंग करने में बिजी होने के महीनों के बाद, अली फजल ने मोस्टअवेटेड फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने हाल ही में मिर्जापुर द मूवी के मुंबई और बनारस शेड्यूल पूरे किए हैं। वहीं कई प्रमुख प्रोजेक्ट को बखूबी संभाल रहे है
