Get App

Anshula Kapoor Engagement: अंशुला कपूर ने रोहन कपूर से की सगाई, जाह्नवी और खुशी ने जीजू संग दिए क्यूट पोज

Anshula Kapoor Engagement: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की रियल बहन अंशुला कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अंशुला पूरे परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं।

Manushri Bajpai
अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 16:51
Anshula Kapoor Engagement: अंशुला कपूर ने रोहन कपूर से की सगाई, जाह्नवी और खुशी ने जीजू संग दिए क्यूट पोज

इस खास मौके पर उनके पिता बोनी कपूर के बांद्रा स्थित घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी रखी गई थी। पूरा कपूर खानदान इस समारोह में पहुंचा था।

दो दिन बाद, अंशुला ने 'गोर धना' यानी सगाई सेरेमनी की फोटो शेयर की हैं। उन्होंने अपने भाई अर्जुन कपूर, बहनों जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और अपने पिता बोनी कपूर के साथ फोटो शेयर की है।

इन खूबसूरत तस्वीरों में सोनम कपूर, शिखर पहारिया, खुशी कपूर, शनाया कपूर और रिया कपूर काफी खुश नजर आ रही हैं।

अंशुला की सगाई में खास इमोशनल हिस्सा भी था, जिसमें अंशुला ने अपनी दिवंगत मां मोना शौरी को याद किया। उन्होंने अपने बगल में अपनी मां के लिए एक सीट रखकर और वहां उनकी एक तस्वीर रखकर उन्हें खास पल का हिस्सा बनाया।

अंशुला ने कैप्शन में लिखा- अंशुला ने बताया कि इस खास मौके पर उन्हें अपनी दिवंगत मां की मौजूदगी महसूस की। अंशुला ने अपने भाई और एक्टर अर्जुन कपूर के साथ भी इमोशनल पल को शेयर किया। इस बीच, एक तस्वीर में बोनी कपूर अंशुला और रोहन को आशीर्वाद देते दिखे।

एक प्यारी सी ग्रुप फोटो में पूरा कपूर खानदान साथ हसी ठिठोली करता दिखा। एक और कैंडिड फोटो में अंशुला अपने पिता बोनी कपूर के साथ डांस करती दिखीं हैं, जबकि एक और तस्वीर में वह अपनी बहनों जाह्नवी और खुशी के साथ क्यूट सा पोज दे रही हैं।

अपने कैप्शन में अंशुला ने लिखा, '02/10/2025 यह सिर्फ हमारा गोर धना नहीं था, यह हर छोटी-छोटी बात में झलकता प्यार था। रोहन का प्यार मुझे यकीन दिलाता है कि परियों की कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि ऐसे ही पलों में जिंदा होती हैं।

उन्होंने आगे कहा, 'हंसी, गले लगना, दुआओं और उन लोगों से भरा कमरा, जो हमारी दुनिया को पूरा करते हैं। फिर, मां का प्यार, चुपचाप हमें मिला उन्हें मैंने महसूस किया।

मुझे बस इतना याद है कि मैं चारों ओर देख रही थी और सोच रही थी, हमेशा ऐसा ही महसूस होना था पर आज कुछ खास था। रब राखा'।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें