बॉलीवुड की दुनिया में जब भी देशभक्ति गीतों की बात होती है, तो फिल्म बॉर्डर का मशहूर गाना ‘संदेसे आते हैं’ सबसे पहले याद आता है। इस गीत ने लाखों दिलों को छुआ और आज भी भारतीय सैनिकों और आम दर्शकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बनाए हुए है। अब जब निर्देशक जे.पी. दत्ता की फिल्म बॉर्डर 2 का ऐलान हुआ है, तो इस गाने का नया रूप ‘घर कब आओगे’ पेश किया गया है। लेकिन इसके साथ ही संगीतकार अनु मलिक ने साफ कहा है कि इस रीक्रिएशन में उनका और गीतकार जावेद अख्तर का नाम क्रेडिट में होना अनिवार्य है।
