Get App

Anu Malik ने बॉर्डर 2 के गाने के लिए क्रेडिट की मांग की, कहा- 'मेरा और जावेद साहब का नाम तो होना ही चाहिए'

Anu Malik: 1997 की आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' का सुपरहिट गाना 'संदेसे आते हैं' अब सीक्वल 'बॉर्डर 2' में नए अंदाज में लौट रहा है। मूल कंपोजर अनु मलिक ने साफ कहा कि रीक्रिएटेड वर्जन 'घर कब आओगे' में उनका और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर का नाम क्रेडिट्स में जरूर होना चाहिए।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 31, 2025 पर 2:56 PM
Anu Malik ने बॉर्डर 2 के गाने के लिए क्रेडिट की मांग की, कहा- 'मेरा और जावेद साहब का नाम तो होना ही चाहिए'

बॉलीवुड की दुनिया में जब भी देशभक्ति गीतों की बात होती है, तो फिल्म बॉर्डर का मशहूर गाना ‘संदेसे आते हैं’ सबसे पहले याद आता है। इस गीत ने लाखों दिलों को छुआ और आज भी भारतीय सैनिकों और आम दर्शकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बनाए हुए है। अब जब निर्देशक जे.पी. दत्ता की फिल्म बॉर्डर 2 का ऐलान हुआ है, तो इस गाने का नया रूप ‘घर कब आओगे’ पेश किया गया है। लेकिन इसके साथ ही संगीतकार अनु मलिक ने साफ कहा है कि इस रीक्रिएशन में उनका और गीतकार जावेद अख्तर का नाम क्रेडिट में होना अनिवार्य है।

अनु मलिक की नाराजगी और उम्मीद

अनु मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे इस नए वर्जन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन चूंकि मूल गीत उनकी धुन और जावेद अख्तर के शब्दों पर बना था, इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि मेकर्स उनका नाम देंगे। उन्होंने कहा – “लोग जानते हैं कि यह गाना हमने बनाया था। वे इससे बच नहीं सकते। बॉर्डर 2 बिना ‘संदेसे आते हैं’ के बन ही नहीं सकती।”

उनका कहना है कि यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं बल्कि भावनाओं का संगम है, जिसने सैनिकों और उनके परिवारों के बीच की दूरी को शब्दों और सुरों में पिरोया था। अनु मलिक का मानना है कि इस योगदान को नजरंदाज करना गलत होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें