Get App

THE BENGAL FILES Trailer: राजनीतिक दवाब के बाद भी रिलीज हुआ 'द बंगाल फाइल्स' ट्रेलर, मार-काट देख सिहर उठेंगे आप

THE BENGAL FILES Trailer: विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी 'द बंगाल फाइल्स' का फाइनली ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर में पश्चिम बंगाल में हुए हिंदुओं के नरसंहार को दिखाया गया, जिसे देख आप सिहर जाएंगे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 6:38 PM
THE BENGAL FILES Trailer: राजनीतिक दवाब के बाद भी रिलीज हुआ 'द बंगाल फाइल्स' ट्रेलर, मार-काट देख सिहर उठेंगे आप
'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर देख सिहर उठेंगे आप

THE BENGAL FILES Trailer: विवेक रंजन अग्निहोत्री की सबसे चर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर काफी विवाद के बाद रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म विवेक की ‘फाइल्स’ फ्रेंचाइजी का अगला चैप्टर है, जो ‘द कश्मीर फाइल्स और ‘द ताशकंद फाइल्स’ की सक्सेस के बाद आ रही है। ट्रेलर में वायलेंस और जिन्ना-गांधी की पॉलिटिक्स पर फोकस किया गया है। विभाजन की त्रासदी बंगाल पर किस कदर हावी हुई थी, इसमें आपको देखने को मिलेगा।

‘द बंगाल फाइल्स’ पश्चिम बंगाल की खून खराबे वाली पॉलिटिकल हिस्ट्री पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी रियल गवाह और ऐतिहासिक घटनाओं और उनकी रिपोर्टों पर आधारित है। फिल्म पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुए उस नरसंहार को दिखाती है, जो इतिहास में भी कैद है। लेकिन कभी किसी के सामने नहीं खुलकर नहीं लाया गया।

ट्रेलर की शुरुआत एक ऐसी फैमिली से होती है, जो 2050 में माइनॉरिटी के प्रधानमंत्री बनने और इससे होने वाले बदलाव को लेकर बात करती है। फिर कलकत्ता का हावड़ा ब्रिज देखने को मिलता है। ब्रिज पर लड़कियां साइकिल से जा रही होती है। आजादी से पहले का पश्चिम बंगाल कैसा दिखता है, ट्रेलर में दिखाया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें