THE BENGAL FILES Trailer: विवेक रंजन अग्निहोत्री की सबसे चर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर काफी विवाद के बाद रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म विवेक की ‘फाइल्स’ फ्रेंचाइजी का अगला चैप्टर है, जो ‘द कश्मीर फाइल्स और ‘द ताशकंद फाइल्स’ की सक्सेस के बाद आ रही है। ट्रेलर में वायलेंस और जिन्ना-गांधी की पॉलिटिक्स पर फोकस किया गया है। विभाजन की त्रासदी बंगाल पर किस कदर हावी हुई थी, इसमें आपको देखने को मिलेगा।