Get App

Anuradha Paudwal: न्यू कमर को साइडलाइन करती थीं लता मंगेश्कर? अनुराधा पौडवाल ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

Anuradha Paudwal: वेटरन सिंगर अनुराधा पौडवाल ने भजन समेत कई फिल्मी गानों को अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। अनुराधा पौडवाल ने जब म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा तो लता मंगेशकर शीर्ष पर थीं। कहा जाता था कि मंगेश्कर बहनें किसी न्यू कमर को पनपने नहीं देती थीं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 5:50 PM
Anuradha Paudwal: न्यू कमर को साइडलाइन करती थीं लता मंगेश्कर? अनुराधा पौडवाल ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

Anuradha Paudwal: अनुराधा पौडवाल सुरीली आवाज होने के बावजूद इंडस्ट्री में लता दीदी और आशा ताई जैसी पहचान बनाने में सफल नहीं हो पाई। सिंगर ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था उस वक्त लता मंगेशकर और आशा भोसले का जलवा था। ऐसे में कई बार इन दोनों दिग्गज सिंगर्स पर नए सिंगर को बढ़ावा न देने के भी आरोप लगते थे। हाल ही में अनुराधा पौडवाल ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दोनों के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है।

मीडिया से बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने इस बारे में अपनी बात को खुलकर रखा। सिंगर से जब पूछा गया कि क्या आशा भोसले और लता मंगेशकर ने अनके करियर में परेशानी खड़ी की हैं या कभी उनके रास्ते का रोड़ा बनने की कोशिश की? इस सवाल का जवाब देते हुए सिंगर ने कहा कि उन्होंने लता मंगेशकर को हमेशा ही अपना गुरु माना है। आज भी वह मेरी गुरु हैं। उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर का गाया हुआ गीता सुनकर ही मैंने संगीत का सफर शुरू किया था।

लता मंगेशकर और आशा भोसले के बारे में अनुराधा ने बताया कि उनका लंबा करियर रहा है। इसका मतलब ये नहीं कि कोई उनके बारे में किसी भी प्रकार की बात कर सकता है। आशा भोसले आज भी इस उम्र में भी रोज देर-देर तक रियाज करती हैं। आशा की जिंदगी में काफी परेशानिया रही हैं, लेकिन उन्होंने डटकर हर परेशानी का सामना किया है। उनकी आवाज, उनके संगीत में उनके संघर्ष देखे जा सकते हैं। वहीं लता मंगेशकर का जीवन भी संघर्ष रहा है।

सिंगर अनुराधा पौडवाल ने लता मंगेशकर और आशा भोसले से तुलना पर कहा कि ऐसी बातें सिर्फ हमारे देश में ही होती हैं। किसी ने किसी का करियर खराब कर दिया....कुछ और कर दिया, या फिर काम नहीं दिया। बाहर के देशों में ऐसी बातें नहीं होती हैं। सिंगर ने कहा कि उनके मन में दोनों बहनों के लिए हमेशा से सम्मान रहा है और आगे भी बना रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें