Get App

अरबाज खान और शूरा खान ने बेटी सिपारा की पहली झलक की शेयर, देखें क्यूट तस्वीरें

अरबाज खान और शूरा खान ने अपनी बेटी सिपारा की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपनी बेटी के नन्हे हाथों और पैरों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ये छोटे हाथ-पैर हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 6:12 PM
अरबाज खान और शूरा खान ने बेटी सिपारा की पहली झलक की शेयर, देखें क्यूट तस्वीरें

अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने हाल ही में अपनी नवजात बेटी सिपारा की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसने फैंस के बीच खूब खुशी और उत्साह मचा दिया है। इस प्यारी झलक में नन्हे हाथों और पैरों को दिखाया गया है, जिससे उनके नए परिवार की खुशियां जाहिर होती हैं।

शूरा और अरबाज ने बेटी की तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन दिल का सबसे बड़ा हिस्सा #sipaarakhan।" यह जोड़ी अक्तूबर में हुई बेटी के जन्म के बाद पहली बार अपनी खुशी को साझा कर रही है। तस्वीरों में अरबाज और शूरा अपनी बेटी के नन्हे पैरों को धीरे से पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में अरबाज ने सिपारा के पैरों को पकड़ा हुआ था।

View this post on Instagram

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

सिपारा के नाम का अर्थ भी खास है। शूरा और अरबाज ने अक्टूबर की शुरुआत में अपने बेबी का नाम सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें इसका धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बताया गया था। 'सिपारा' का मतलब फारसी भाषा में 'सुंदर और प्रिय' होता है और इसे 'कुरान का पवित्र हिस्सा' भी माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें