Arijit Singh Concert Fees: देश एक सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गायकों में से एक अरिजीत सिंह को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बॉलीवुड के सबसे इमोशनल सिंगर ने कथित तौर पर दो घंटे के लाइव परफॉर्मेंस के लिए ₹14 करोड़ की चौंका देने वाली फीस ली है। यह खुलासा हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य ने एक इंटरव्यू में किया। राहुल ने बताया कि, 'अरिजीत सिंह स्टेज पर सिर्फ 2 घंटे परफॉर्म करने के लिए ₹14 करोड़ लेते हैं।' उन्होंने अरिजीत सिंह की सिंगिंग स्टाइल और उनके जमीन से जुड़े स्वभाव की तारीफ भी की।