बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे अक्सर संघर्ष और असफलताओं की कहानियां छिपी रहती हैं। ऐसी ही एक कहानी है उस अभिनेता की, जिसने लगातार 14 फ्लॉप फिल्मों का सामना किया और हालात इतने बिगड़ गए कि वे अपना घर का किराया तक नहीं चुका पा रहे थे। करियर का ग्राफ नीचे गिरता चला गया और इंडस्ट्री में उनकी जगह लगभग खत्म हो चुकी थी।
