Get App

Abhishek Bachchan: फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक बच्चन ने किए 25 साल पूरे, बेटे की तारीफ में बिग बी कही बड़ी बात

Abhishek Bachchan: हाल में अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में 25 सालों का सफर पूरा किया है। एक्टर के इस खास पल को बिग बी ने और खास अपने अंदाज में बना दिया है। अमिताभ बच्चन ने बेटे की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 2:00 PM
Abhishek Bachchan: फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक बच्चन ने किए 25 साल पूरे, बेटे की तारीफ में बिग बी कही बड़ी बात

Abhishek Bachchan: बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में 25 सालों का सफर पूरा कर लिया हैं। उनके लिए ये सफर सफलता के साथ-साथ संघर्षों से भरा रहा है। इस खास मौके पर उनके पिता और अभिनेता अमिताभ बच्चन बेहद भावुक दिखे। बिग बी ने बेटे की तारीफ में लंबा चौड़ा ब्लॉग लिखा है। एक्टर ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जीवन का सार ही है ‘कभी हार न मानना’। बिग ने कहा ‘लड़ते रहो, अंत तक डटे रहो... जीत हो या हार, कम से कम तुमने लड़ाई लड़ी।

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन को 25 साल पूरे होने पर बधाई दी है। उन्होंने तारीफ करते हुए अपने ब्लॉग में कहा कि अभिषेक ने हमेशा खुद से ही अपनी तुलना की है। ये हर किसी के बस की बात नहीं है। अमिताभ ने लिखा, ‘हारने वाला, जो हिम्मत और दृढ़ता दिखाता है, वह विजेता से ज्यादा मान सम्मान पाता है। ऐसा हारने वाला हमेशा याद किया जाता है, क्योंकि ‘उसने लड़ाई लड़ी और लगभग जीता भी’। यह व्यावसायिक सफलता से कहीं बड़ी उपलब्धि होती है।

अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अभिषेक के 25 साल के सफर को बड़ी उपलब्धि बताया है। एक्टर ने कहा कि दूसरों से तुलना करना लोगों की कमजोरी होती है। 25 साल कोई छोटी बात नहीं। अभिषेक, तुमने हमेशा खुद से तुलना की, यह हर किसी के बस की बात नहीं होती है। अमिताभ ने यह भी कहा कि सीखने की प्रक्रिया कभी बंद नहीं होनी चाहिए। मैं हर दिन सीखता हूं। लोग मुझसे भी कहते हैं कि तुमने बहुत कुछ कर लिया है, अब आराम करो। लेकिन नहीं, रुकना जीवन की हार होती है।

उन्होंने ‘कभी हार न मानो’ को एक सोच बताया है। बिग बी ने कहा कि यह सोच सफलता के सफर को आकार देती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जीवन चुनौतियों और असफलताओं से भरा है, लेकिन, जो डटकर मुकाबला करते हैं, वे उठते चले जाते हैं। हर गिरावट एक सबक है और हर चुनौती आंतरिक ताकत की परीक्षा होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें