Kunickaa Sadanand: 'कोयला', 'गुमराह', 'फरेब' और 'पेज 3' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी कुनिका आजकल लाइम लाइट में छाईं हुई हैं। एक्ट्रेस कुछ फेमस टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं और अब बिग बॉस 19 के घर में दिख रही हैं। कुनिका सदानंद ने बॉलीवुड फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था। एक्ट्रेस ने नेगेटिव किरदार हों या पॉजिटिव हर रोल में जान डालने की कोशिश की। उनके अभिनय को लोगों पसंद करते आ रहे हैं।