Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फ़िनाले नज़दीक आते ही, वीकेंड एपिसोड में एक शॉकिंग डबल एविक्शन हुआ। अशनूर कौर के बाद, शहबाज़ बदेशा भी घर से बाहर हो गए। उनके एलिमिनेशन का ऐलान अभिनेता रितेश देशमुख ने किया, जो शो के मराठी वर्जन का प्रमोशन करने के लिए होस्ट सलमान खान के साथ वीकेंड के वार में नजर आए थे।
