Bomb OTT release date: अर्जुन दास और शिवात्मिका राजशेखर की तमिल फिल्म सिनेमा घरों में अपनी पारी पूरी कर चुकी है। अब ये फिल्म डिजिटल रिलीज यानी ओटीटी रिलीज की तैयारी कर रही है। तमिल फिल्म् ‘बॉम्ब’ को विशाल वेंकट ने लिखा और डायरेक्ट किया है। ये फिल्म जादू से जुड़ी असल दुनिया पर आधारित है, जिसमें अंधविश्वास, राजनीति और दिव्य रहस्य आपस में टकराते हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में सितंबर में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।