Ayushmann Khurrana को अपने भाई अपारशक्ति खुराना की सक्सेस पर बड़ा नाज है। उन्होंने एक एक्टर, म्यूजीशियन और खिलाड़ी के तौर पर अपारशक्ति की तारीफ की। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि दोनों भाइयों की सफलता की कहानी बिलकुल अलग है और किसी की किसी से तुलना नहीं की जा सकती है। आयुष्मान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'थम्मा' के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे।