BTS और इसके सितारों का जादू दुनियाभर के पॉप लवर्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इनके फैंस इनकी हर खबर पर नजर रखते हैं और छोटी-बड़ी हर बात जानना चाहते हैं। लेकिन BTS RM यानी किम नामजून को अब ये फेम कुछ अखरने सा लगा है। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सामान्य जिंदगी ज्यादा पसंद है, जिसमें वो कहीं भी जा सकें और कोई उन्हें न पहचाने। हालांकि इस सबके बीच संगीत ही एक ऐसी चीज है जिसके साथ खुद को पूरी तरह से जिंदा महसूस करते है और पूरी ईमानदारी से काम करते हैं।