Get App

BTS RM इसे पाने के लिए तरसते हैं, बहुत दिनों तक दूर रहना होता है मुश्किल

BTS RM हार्पर बाजार के कोरिया एडिशन के सितंबर इश्यू के कवर पेज पर नजर आने वाले हैं। मैग्जीन ने इसके लिए हुए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें और इंटरव्यू के कुछ अंश जारी किए हैं। इनमें आरएम ने बतौर ब्रांड एंबेसडर और जिंदगी पर नजरिये को लेकर खुल कर बात की है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 8:31 AM
BTS RM इसे पाने के लिए तरसते हैं, बहुत दिनों तक दूर रहना होता है मुश्किल
BTS RM हार्पर बाजार के कोरिया एडिशन के सितंबर इश्यू के कवर पेज पर नजर आने वाले हैं।

BTS और इसके सितारों का जादू दुनियाभर के पॉप लवर्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इनके फैंस इनकी हर खबर पर नजर रखते हैं और छोटी-बड़ी हर बात जानना चाहते हैं। लेकिन BTS RM यानी किम नामजून को अब ये फेम कुछ अखरने सा लगा है। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सामान्य जिंदगी ज्यादा पसंद है, जिसमें वो कहीं भी जा सकें और कोई उन्हें न पहचाने। हालांकि इस सबके बीच संगीत ही एक ऐसी चीज है जिसके साथ खुद को पूरी तरह से जिंदा महसूस करते है और पूरी ईमानदारी से काम करते हैं।

किम नामजून जिन्हें लोग बीटीएस के आरएम के तौर पर जानते हैं, हाल ही में कोरिया के हार्पर बाजार एडिशन के सितंबर इश्यू के कवर पर नजर आए हैं। इश्यू आने से पहले ही वीवर्स पर इसे धड़ा-धड़ बुक कर रहे हैं। मैग्जीन ने हाल ही में इसके लिए किए गए फोटो शूट की कुछ तस्वीरें और आरएम के इंटरव्यू के कुछ अंश जारी किए हैं। इसमें इंडिगो हिटमेकर ने जिंदगी पर खुल कर अपनी सोच, सेना के बाद के विचार और कैसे एक ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर लक्जरी की दुनिया में कदम रखने के बाद उनकी सोच बदल गई है। कैमरा से शर्माने वाला सितारा कैसे अपनी तस्वीरों में गहराई ढूंढ़ता है।

मैग्जीन ने आरएम के तीन फोटोग्राफ जारी किए हैं, जिनमें वो बोल्ड अवतार में दिख रहे हैं। फैशन को लेकर उनका आटिस्टिक नजरिया और हाई फैशन ग्लैमर का मिक्स है। मैग्जीन के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उम्र के इस दौर में एक ब्रांड का प्रतिनिधित्व करना आसान नहीं है। रैपर आरएम बोटेगा वेनेगा के पहले ब्रांड एंबेसडर हैं और हाल ही में सैमसंग आर्ट टीवी के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर की डील पूरी की है। उन्होंने कहा, ‘पहले मैं फोटोजेनिक दिखना चाहता था। इसलिए मैं घंटों आइने के सामने पोज की प्रैक्टिस करता था। लेकिन अब मेरी तस्वीरें लिया जाना एक काम से ज्यादा कुछ नहीं लगता है।’

इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो खुद को कब सबसे ज्यादा जिंदा महसूस करते हैं, तो उन्होंने अपनी पर्सनालिटी के दो पहलू का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘बीटीएस के आरएम के तौर पर, जब मैं अपने फैंस के बीच होता हूं, आत्मविश्वास से भरा हुआ, पूरे फख्र के साथ। या जब मैं स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रहा होता हूं।’ लेकिन उनका एक दूसरा शांति और सादगी पसंद पहलू भी है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन किम नामजून खुद को जिंदा तब महसूस करता है, जब वो उन लोगों के बीच होता है जिन्हें वो प्यार करता है। जब मैं वो करता हूं जो मुझे पसंद है और जहां मुझे कोई नहीं पहचानता।’ सब जानते हैं आरएम को घूमना और आर्ट गैलरी जाना काफी पसंद है। आरएम ने कहा, ‘ट्रेवेलिंग मेरे दिल के बहुत करीब है। लेकिन बहुत देर बाहर नहीं रह सकता, जल्द से जल्द घर लौटना चाहता हूं।’

RakshaBandhan 2025: इस फिल्म में Salman Khan की बहन का किरदार निभाने वाली थीं ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे छुड़ाई थी भाईजान ने अपनी जान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें