'दया, दरवाजा तोड़ दो...', 'दया, कुछ तो गड़बड़ है', एसीपी प्रद्युमन का ये डायलॉग आखिर कौन भूल सकता है। 20 साल तक छोटे पर्दे पर CID राज करता रहा। इस शो ने बाकी किरदारों को मशहूर कर दिया। दया, अभिजीत, फ्रेड्रिक्स और सलुंके तक, सीआईडी के सभी किरदार घर-घर में मशहूर हुए। सबसे ज्यादा एसीपी प्रद्युमन ने लाइमलाइट चुराई और उनके डायलॉग्स को आज भी भुलाया नहीं जा सका है। लेकिन अब इस शो में ACP प्रद्युमन की आवाज अतीत का हिस्सा रह जाएगी। CID एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि इस शो मे ACP प्रद्युमन की मौत हो गई है।