Get App

CID शो में ACP प्रद्युमन की मौत, प्रोमो देखते ही भड़के फैंस, अब किसकी होगी एंट्री?

ACP Pradyuman: टेलीविजन के हिट शो 'CID' में 27 सालों से एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम की शो में हत्या कर दी गई है। इसका प्रोमो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने अपने आधिकारिक हैंडल से रिलीज किया है। प्रोमो देखते ही यूजर्स भड़क गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2025 पर 12:27 PM
CID शो में ACP प्रद्युमन की मौत, प्रोमो देखते ही भड़के फैंस, अब किसकी होगी एंट्री?
ACP Pradyuman: कयास लगाए जा रहे हैं कि एसीपी प्रद्युमन की जगह किसी नए किरदार की एंट्री होगी।

'दया, दरवाजा तोड़ दो...', 'दया, कुछ तो गड़बड़ है', एसीपी प्रद्युमन का ये डायलॉग आखिर कौन भूल सकता है। 20 साल तक छोटे पर्दे पर CID राज करता रहा। इस शो ने बाकी किरदारों को मशहूर कर दिया। दया, अभिजीत, फ्रेड्रिक्स और सलुंके तक, सीआईडी के सभी किरदार घर-घर में मशहूर हुए। सबसे ज्यादा एसीपी प्रद्युमन ने लाइमलाइट चुराई और उनके डायलॉग्स को आज भी भुलाया नहीं जा सका है। लेकिन अब इस शो में ACP प्रद्युमन की आवाज अतीत का हिस्सा रह जाएगी। CID एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि इस शो मे ACP प्रद्युमन की मौत हो गई है।

ACP प्रद्युमन की मौत का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने आधिकारिक तौर पर अपने हैंडल से रिलीज किया गया है। प्रोमो देखकर लग रहा है कि CID शो से ACP प्रद्युमन की छुट्टी कर दी गई है। ऐसे में शो में उनकी मौत दिखाई गई है। ऐसे में ACP प्रद्युमन की जगह किसी दूसरे किरदार की एंट्री हो सकती है।

जानिए कौन हैं ACP प्रद्युमन

साल 1998 में टीवी सीरियल 'CID' की शुरुआत हुई थी। यह दुनिया का सबसे लंबे समय तक चलने वाल शो है। इस शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार शिवाजी साटम ने निभाया हैं। पिछले एपिसोड में सीनियर पुलिस अधिकारी एसीपी को एक विस्फोट में मरते हुए दिखाया गया था। इससे कयास लगाए जाने लगे थे कि अब उनकी शो से छुट्टी हो सकती है। सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी शेयर की है। जिसमें लिखा गया है ‘एक युग का अंत, एसीपी प्रद्युम्न (1998-2025) रेस्ट इन पीस एसीपी।’ इसके अलावा पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'एसीपी प्रद्युमन की प्यारी याद में, एक ऐसा नुकसान जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।' यह शो सोनी एंटरटेनमेंट के बहुचर्चित शो में से एक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें