Cinema Ka Flashback: काजोल अक्सर अपनी रियल लाइफ और पर्सनल लाइफ को काफी बैलेंस करते हुए चलती हैं। वह अपने काम के बीच में परिवार और दोस्तों को नहीं आने देती। वहीं परिवार और दोस्तों के बीच काम नहीं आने देती हैं। लेकिन उनके लिए मुश्किल तब खड़ी हो जाती हैं, जब एक तरफ उनके पति अजय देवगन होते हैं...और दूसरी तरफ फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्त। अपने पति की वजह से काजोल का अपने जिगरी यार करण जौहर और यशराज फिल्म से पंगा हो चुका है।