Get App

Cinema Ka Flashback: जब पति अजय देवगन की वजह से Kajol का करण जौहर के साथ हुआ था झगड़ा, दोस्ती करने में लगा था काफी समय

Cinema Ka Flashback: काजोल बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस हैं। उनकी दमदार एक्टिंग और चुलबुलेपन के लोग दीवाने हैं। एक्ट्रेस आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे चलिए जानते हैं एक्ट्रेस जुड़ी कुछ खास बातें...

Manushri Bajpaiअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 5:00 AM
Cinema Ka Flashback: जब पति अजय देवगन की वजह से Kajol का करण जौहर के साथ हुआ था झगड़ा, दोस्ती करने में लगा था काफी समय

Cinema Ka Flashback: काजोल अक्सर अपनी रियल लाइफ और पर्सनल लाइफ को काफी बैलेंस करते हुए चलती हैं। वह अपने काम के बीच में परिवार और दोस्तों को नहीं आने देती। वहीं परिवार और दोस्तों के बीच काम नहीं आने देती हैं। लेकिन उनके लिए मुश्किल तब खड़ी हो जाती हैं, जब एक तरफ उनके पति अजय देवगन होते हैं...और दूसरी तरफ फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्त। अपने पति की वजह से काजोल का अपने जिगरी यार करण जौहर और यशराज फिल्म से पंगा हो चुका है।

सबसे पहले अजय देवगन की वजह से काजोल का झगड़ा यशराज से हुआ था। 2012 में Ajay Devgn की Son of Sardar और Yashraj Films की Jab Tak hai Jaan एक ही दिन रिलीज होने वाली थी। इसके लिए अजय देवगन यशराज पर पैसे के दमपर ज्यादा स्क्रीन लेने के आरोप लगाए थे। अजय देवगन ने CCI में यशराज बैनर की शिकायत तक कर दी थी।

हाल में ही मीडिया को दिए इंटरव्यू में काजोल ने इस पर बात की उन्होंने बताया कि अब यशराज और अजय देवगन के बीच कैसा रिश्ता है। एक्ट्रेस ने कहा कि झगड़े हमेशा परेशानी ही देते हैं। ख़ासतौर पर वो झगड़े जो काफ़ी वक्त तक न सुलझें। मैं दोनों पक्षों से जुड़ी हुई थी, तो मैं बस दोनों का गुस्सा शांत होने का बेट कर रही थी। इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कर सकती थी। वहीं रही दोनों के बीच रिश्ते सुधरने की बात तो चीजें न पहले जैसी होती हैं, और न ही होनी चाहिए। परिवर्तन प्रकृति का नियम हैं।

वहीं करण जौहर के साथ भी हुए झगड़े को लेकर काजोल ने अपने दिल की बात को खुलकर सामने रखा। उन्होंने कहा कि 'हां हमारा बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था। हम दोस्त हैं और दोस्तों में लड़ाई होती रहती हैं। हमें लंबा वक्त लगा मामला सुलझाने में। मगर हम दोस्त थे और आज भी हैं। कोई भी व्यक्ति लड़ाई झगड़ा करना नहीं चाहता है। मगर कभी-कभी चीजे़ं सुलझाने में समय लग जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें