Get App

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट पर पहनी लाखों की ड्रेस, घड़ी की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

Deepika Padukone: मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट लुक देखने लायक था। उन्होंने ऐसा आउटफिट और एक्सेसरीज़ कैरी कीं जिनकी कीमत सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं। उनका अंदाज़ एकदम सिंपल था, लेकिन हर चीज़ में छुपी थी रॉयल लग्ज़री की झलक। जानिए, आखिर कितना खास और महंगा था दीपिका का ये एयरपोर्ट लुक

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2025 पर 11:22 AM
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने एयरपोर्ट पर पहनी लाखों की ड्रेस, घड़ी की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
Deepika Padukone: बिना ज्यादा मेकअप के दीपिका ने अपना सिग्नेचर ‘क्लीन-गर्ल’ लुक बरकरार रखा।

बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। उनका हर लुक एक नया ट्रेंड सेट करता है, और खास बात ये है कि वो हमेशा फैशन में कुछ नया और हटके ट्राय करती हैं। दीपिका का स्टाइल ट्रेंडी होने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट और क्लासिक भी होता है, जो उन्हें भीड़ से अलग पहचान देता है। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका लेटेस्ट लुक एक बार फिर सबका ध्यान खींच ले गया। इस बार उन्होंने सिंपल लेकिन बेहद रॉयल अंदाज में खुद को प्रेजेंट किया।

उनकी ड्रेसिंग से लेकर एक्सेसरीज तक, सबकुछ 'क्वाइट लग्जरी' का परफेक्ट उदाहरण था। न कोई ओवरड्रेसिंग, न कोई ज़्यादा मेकअप—फिर भी वो हर किसी की नज़र में छा गईं। दीपिका का ये एयरपोर्ट लुक आराम, स्टाइल और क्लास का बेहतरीन कॉम्बिनेशन था।

8 लाख की ड्रेस में दिखीं बेहद कूल

दीपिका ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए ALAÏA ब्रांड की ग्रे कलर की कॉटन जर्सी स्वेटर ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत करीब ₹1,08,856 है। ये फुल लेंथ ड्रेस थी, जिसमें साइड पॉकेट्स और किमोनो स्टाइल की छोटी स्लीव्स थीं। साथ ही ड्रेस में साइड स्लिट्स भी थे, जो इसे स्टाइलिश और कंफर्टेबल बनाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें