RD vs SIP: भारतीय परिवारों में हर महीने एक तय रकम बचाना काफी पुरानी आदत है। पहले इसका सबसे आसान और सुरक्षित तरीका था रिकरिंग डिपॉजिट (RD)। इसमें पैसा सुरक्षित रहता था और रिटर्न तय होता था। लेकिन अब म्यूचुअल फंड्स के SIP आम हो गए हैं। ऐसे में सवाल ये है कि हर महीने निवेश कहां किया जाए, SIP या RD?