Get App

होटलों पर GST घटने के बाद भी नहीं सस्ता हुआ होटल में ठहरना, जानिये ग्राहकों को क्यों नहीं मिल रहा फायदा

GST: होटलों पर जीएसटी की दरें घटनेक बाद से ज्यादातर ट्रैवलर्स उम्मीद कर रहे थे कि होटल में ठहरना सस्ता हो जाएगा। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। 22 सितंबर से होटल कमरों पर जीएसटी दरें घटने के बाद यात्रियों को उम्मीद थी कि अब होटल में ठहरना सस्ता हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:43 AM
होटलों पर GST घटने के बाद भी नहीं सस्ता हुआ होटल में ठहरना, जानिये ग्राहकों को क्यों नहीं मिल रहा फायदा
GST: होटलों पर जीएसटी की दरें घटनेक बाद से ज्यादातर ट्रैवलर्स उम्मीद कर रहे थे कि होटल में ठहरना सस्ता हो जाएगा।

GST: होटलों पर जीएसटी की दरें घटने के बाद से ज्यादातर ट्रैवलर्स उम्मीद कर रहे थे कि होटल में ठहरना सस्ता हो जाएगा। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। 22 सितंबर से होटल कमरों पर जीएसटी दरें घटने के बाद यात्रियों को उम्मीद थी कि अब होटल में ठहरना सस्ता हो जाएगा। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हुआ। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि उनके होटल बिलों में कोई खास अंतर नहीं दिखा।

एक यूजर हर्षदीप रपाल ने बताया कि वह अमृतसर के एक होटल में नियमित रूप से ठहरते हैं, जहां कमरा आमतौर पर 5,500 से 6,500 रुपये प्रति रात का होता है। अब जबकि 7,500 रुपये तक के कमरों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, उन्होंने सोचा कि बिल कम आएगा। लेकिन उनका बिल 5,581 रुपये ही रहा। यानी, कोई फर्क नहीं पड़ा।

आखिर ऐसा क्यों हुआ?

असल में सरकार ने तो जीएसटी घटाया है, लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा बदलाव भी किया है। होटलों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का फायदा अब नहीं मिलेगा। पहले होटल और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियां जैसे MakeMyTrip, Goibibo आदि अपने खर्च पर दिए गए जीएसटी को आईटीसी के जरिए एडजस्ट कर लेती थीं, जिससे वे ग्राहकों को कुछ छूट दे पाती थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें