GST: होटलों पर जीएसटी की दरें घटने के बाद से ज्यादातर ट्रैवलर्स उम्मीद कर रहे थे कि होटल में ठहरना सस्ता हो जाएगा। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। 22 सितंबर से होटल कमरों पर जीएसटी दरें घटने के बाद यात्रियों को उम्मीद थी कि अब होटल में ठहरना सस्ता हो जाएगा। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हुआ। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि उनके होटल बिलों में कोई खास अंतर नहीं दिखा।