Get App

Gmail to Zoho Mail transfer: Gmail से Zoho Mail पर ऐसे करें शिफ्ट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Gmail to Zoho Mail transfer: देश के कई सरकारी विभाग अब Google Mail की जगह Zoho Mail को अपना रहे हैं। कुछ विभागों में तो इसे जरूरी भी कर दिया गया है। यह कदम देश में स्थानीय तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:52 AM
Gmail to Zoho Mail transfer: Gmail से Zoho Mail पर ऐसे करें शिफ्ट, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
Gmail to Zoho Mail transfer: Gmail से Zoho Mail पर ऐसे करें शिफ्ट? फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

Gmail to Zoho Mail transfer: देश के कई सरकारी विभाग अब Google Mail की जगह Zoho Mail को अपना रहे हैं। कुछ विभागों में तो इसे जरूरी भी कर दिया गया है। यह कदम देश में स्थानीय तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। हालांकि, कई लोग जो अभी तक Gmail इस्तेमाल कर रहे हैं, वे Zoho Mail पर जाने को लेकर थोड़े असमंजस में हैं। उनकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि कहीं शिफ्ट करते समय पुराने ईमेल डिलीट न हो जाएं।

अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। Zoho Mail आपको Gmail से अपने सभी पुराने मेल्स ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यानी आप नया मेल प्लेटफॉर्म अपनाने के बावजूद अपने पुराने मेल्स को सुरक्षित रख सकते हैं। अब जानते हैं, इस प्रक्रिया को स्टेप-बाय-स्टेप कैसे किया जा सकता है।

बिजनेस या कंपनी मेल ट्रांसफर कैसे करें?

  • सबसे पहले zoho.com/mail पर जाएं और अपना एक अकाउंट क्रिएट करें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें