Gmail to Zoho Mail transfer: देश के कई सरकारी विभाग अब Google Mail की जगह Zoho Mail को अपना रहे हैं। कुछ विभागों में तो इसे जरूरी भी कर दिया गया है। यह कदम देश में स्थानीय तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। हालांकि, कई लोग जो अभी तक Gmail इस्तेमाल कर रहे हैं, वे Zoho Mail पर जाने को लेकर थोड़े असमंजस में हैं। उनकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि कहीं शिफ्ट करते समय पुराने ईमेल डिलीट न हो जाएं।