OpenAI: OpenAI नए AgentKit के साथ AI एजेंट बिजनेस में कदम रख रहा है, जिसकी घोषणा CEO सैम ऑल्टमैन ने कंपनी के डेवडे इवेंट में की। हालांकि, ChatGPT अभी तक OpenAI का सबसे बड़ा प्रोडक्ट है, लेकिन अब AI एजेंट्स काम करने के तरीकों को तेजी से बदल रहे हैं। इसी वजह से OpenAI चाहता है कि डेवलपर्स अपने जरूरत और इस्तेमाल के हिसाब से खुद के एजेंट बना सकें।
