Smart TV: आज के दौर में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की परिभाषा ही बदल दी है, लेकिन अब यही प्लेटफॉर्म्स लोगों की जेब पर बोझ डालने लगे हैं। अलग-अलग ऐप्स की सब्सक्रिप्शन फीस और एक्सक्लूसिव कंटेंट के चक्कर में दर्शक कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि बिना कोई पैसा खर्च किए आप अपने Smart TV पर लाइव टीवी चैनल्स और फिल्में देख सकते हैं, तो? जी हां, अब कई फ्री और पूरी तरह से लीगल स्ट्रीमिंग ऐप्स मौजूद हैं जो आपके टीवी को एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट हब में बदल सकती हैं।