Get App

Smart TV: Live TV और फिल्मों का मजा अब फ्री में, Smart TV में छुपा है यह ट्रिक

Smart TV: आज के दौर में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की परिभाषा ही बदल दी है, लेकिन अब यही प्लेटफॉर्म्स लोगों की जेब पर बोझ डालने लगे हैं। अलग-अलग ऐप्स की सब्सक्रिप्शन फीस और एक्सक्लूसिव कंटेंट के चक्कर में दर्शक कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:32 PM
Smart TV: Live TV और फिल्मों का मजा अब फ्री में, Smart TV में छुपा है यह ट्रिक
Smart TV: Live TV और फिल्मों का मजा फ्री में, Smart TV में छुपा है यह ट्रिक

Smart TV: आज के दौर में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की परिभाषा ही बदल दी है, लेकिन अब यही प्लेटफॉर्म्स लोगों की जेब पर बोझ डालने लगे हैं। अलग-अलग ऐप्स की सब्सक्रिप्शन फीस और एक्सक्लूसिव कंटेंट के चक्कर में दर्शक कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि बिना कोई पैसा खर्च किए आप अपने Smart TV पर लाइव टीवी चैनल्स और फिल्में देख सकते हैं, तो? जी हां, अब कई फ्री और पूरी तरह से लीगल स्ट्रीमिंग ऐप्स मौजूद हैं जो आपके टीवी को एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट हब में बदल सकती हैं।

Smart TV पर Free Streaming के नए रास्ते

आज स्ट्रीमिंग सिर्फ Netflix या Amazon Prime तक सीमित नहीं रह गई है। अब Roku, Tubi, Pluto TV और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म फ्री और एड-सपोर्टेड कंटेंट (FAST और AVOD मॉडल) के जरिए लाइव टीवी चैनल्स, फिल्में और वेब सीरीज देखने की सुविधा दे रहे हैं। इनमें आपको बीच-बीच में कुछ ऐड्स जरूर देखने पड़ते हैं, लेकिन इसके बदले में आप हजारों घंटे का मनोरंजन बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं।

इन ऐप्स को आप बड़े ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। चाहे आपका Smart TV Samsung, LG, Fire TV या Android TV में से कोई भी हो, हर डिवाइस में एक बिल्ट-इन App Store मिलता है, जहां से आप अपनी पसंद के ऐप्स खोजकर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका टीवी धीमा चलने लगे, तो अन यूज्ड ऐप्स को हटाकर या सिस्टम को रीस्टार्ट करके उसकी परफॉर्मेंस दोबारा बेहतर की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें