Get App

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल का ₹15,500 करोड़ का IPO हुआ पूरी तरह सब्सक्राइब, क्‍या है ब्रोकरेज की राय, जानिए

Tata Capital IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 प्रति शेयर है। ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन लगभग ₹1.38 लाख करोड़ है। शेयरों का अलॉटमेंट 9 अक्टूबर तक होने की उम्मीद है, और लिस्टिंग 13 अक्टूबर को BSE और NSE पर होनी है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 4:01 PM
Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल का ₹15,500 करोड़ का IPO हुआ पूरी तरह सब्सक्राइब, क्‍या है ब्रोकरेज की राय, जानिए
टाटा कैपिटल का यह पब्लिक इश्यू साल 2025 का सबसे बड़ा IPO है

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा कैपिटल का ₹15,500 करोड़ का मेगा IPO, बोली के तीसरे और अंतिम दिन 8 अक्टूबर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) की मजबूत मांग के कारण यह इश्यू अपनी पेशकश के अंतिम घंटों में 1x से ज्यादा भर गया। NSE और BSE के डेटा के मुताबिक, सुबह 11.45 बजे तक, कंपनी को पेशकश पर रखे गए 33.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले 33.48 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब?

टाटा कैपिटल का यह पब्लिक इश्यू साल 2025 का सबसे बड़ा IPO है, और यह निवेशकों को आकर्षित करने में भी सफल रहा है। इस आईपीओ में योग्य संस्थागत निवेशकों(QIBs) ने सर्वाधिक 1.19 गुना बोली लगाई है। गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) 1.11 गुना और रिटेल निवेशकों ने 0.84 गुना बोली लगाई। इसका कर्मचारी कोटा 2.33 गुना भरा है।

IPO की पूरी डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें