Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टाटा कैपिटल का ₹15,500 करोड़ का मेगा IPO, बोली के तीसरे और अंतिम दिन 8 अक्टूबर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) की मजबूत मांग के कारण यह इश्यू अपनी पेशकश के अंतिम घंटों में 1x से ज्यादा भर गया। NSE और BSE के डेटा के मुताबिक, सुबह 11.45 बजे तक, कंपनी को पेशकश पर रखे गए 33.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले 33.48 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।