Deepika Padukone Baby: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया है। कपल ने बेटी के जन्म के बाद ही पैप्स को अपने घर बुलाया था। वहीं कपल ने उनसे अपनी बेटी की तस्वीरें ना लेने का अनुरोध भी किया था। लेकिन अब, उनकी बेटी दुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आय़ा है, जिसे देख फैंस वीडियो अपलोड करने वाले पर भड़कते नजर आए हैं।
सोशल मीडिया में वायरल किए हुए वीडियो में दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ को गोद में लिए नजर आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का जमसूट पहना हुआ था और उनका चेहरा मास्क से कवर है। वहीं दुआ ने नीले रंग की ड्रेस कैरी की है। साथ ही क्यूट सी चोटी बनाई हुई है। इसी दौरान उन्होंने किसी को उनका वीडियो देख लिया था।
वीडियो में एक्ट्रेस का रिएक्शन भी कैद हुआ था। एक्ट्रेस ने हाथ से इशारा करके उस व्यक्ति से रिकॉर्डिंग बंद को कहा और गुस्सा वाला रिएक्शन देती दिखी थीं। लेकिन इसमें उनकी बेटी का चेहरा साफ नजर आ गया था। हालांकि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया से पूरी तरह डिलेट करा दिया गया है, क्योंकि एक्टर्स के मना करने के बावजूद इसे वायरल करना बेहद गलत है।
वायरल हुए वीडियो को देख यूजर्स वीडियो बनाने वाले पर काफी भड़क रहे हैं। इसे अपलोड करने वाले को खरीखोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया इस वीडियो को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। जब दीपिका-रणवीर ने बेटी की तस्वीरें लेने के लिए साफ मना किया है, तो ऐसा क्यों करते हैं लोग।
वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि इस वीडियो को बनाते देख दीपिका गुस्से में दिख रही हैं। फिर भी इसे अपलोड किया गया, बहुत ही शर्मनाक हरकत है। इसके अलावा अन्य यूजर्स भी इसे अपलोड करने वालों की आलोचना कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कहा कि पहले यह विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के साथ भी हो चुका है और अब दीपिका-रणवीर के साथ। लोग मर्यादा और नैतिकता भूलते जा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह आगामी फिल्म ‘धुरंधर’में नजर आने वाले हैं, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण के पास अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म दिखेंगी। वह शाहरुख खान अभिनीत ‘किंग’ में भी नजर आ सकती हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।