Deepika Padukone Receive Star: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का सिक्का सिर्फ बॉलीवुड पर ही नहीं बल्कि ग्लोबल मंच पर भी चल रहा हैं। अपनी दमदार अदाकारी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान से दीपिका ने भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी एक अलग पहचान बनाई। वह सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि ग्लोबल आइकन भी हैं, जो कई बार इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर देश को गर्व करवा चुकी हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर दीपिका ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।