Get App

क्या कार्तिक आर्यन ने रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' पर कसा तंज? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ क्रिसमस पर रिलीज हुई, लेकिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसी दौरान कार्तिक आर्यन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2025 पर 10:44 PM
क्या कार्तिक आर्यन ने रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' पर कसा तंज? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट
फिल्म के खराब प्रदर्शन के बीच कार्तिक आर्यन का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रणवीर सिंह की धुरंधर से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं धुरंधर की जबरदस्त कमाई और चर्चा के बीच कार्तिक की फिल्म ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाई और टिकट खिड़की पर जूझती नजर आ रही है। वहीं फिल्म के खराब प्रदर्शन के बीच कार्तिक आर्यन का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। स्क्रीनप्ले राइटर सौरभ भारत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की जमकर तारीफ की है। इस पोस्ट कार्तिक ने री-पोस्ट किया है।

कार्तिक ने किया री-पोस्ट

सौरभ भारत ने लिखा, "आज के दौर में जब हाइपर मैस्कुलिनिटी और सिर्फ एक्शन पर टिकी फिल्मों का बोलबाला है, तब ऐसी प्रोग्रेसिव फिल्म बनते देखना अच्छा लगता है। उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा कि ये फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि समाज से जुड़े अहम मुद्दों को भी गहराई से छूती है।" कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट को दिल वाले इमोजी के साथ री-पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। कई लोगों का मानना है कि ये इशारा रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की ओर था।

अबतक धुरंधर की कमाई

कार्तिक की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को धुरंधर से कड़ी टक्कर मिल रही है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। धुरंधर चौथे रविवार यानी 28 दिसंबर को फिल्म ने दुनियाभर में 1,064 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही इसने पठान और कल्कि 2898 AD के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ फिल्म धुरंधर भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सातवीं फिल्म बन गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें