
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रणवीर सिंह की धुरंधर से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं धुरंधर की जबरदस्त कमाई और चर्चा के बीच कार्तिक की फिल्म ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाई और टिकट खिड़की पर जूझती नजर आ रही है। वहीं फिल्म के खराब प्रदर्शन के बीच कार्तिक आर्यन का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। स्क्रीनप्ले राइटर सौरभ भारत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की जमकर तारीफ की है। इस पोस्ट कार्तिक ने री-पोस्ट किया है।
कार्तिक ने किया री-पोस्ट
सौरभ भारत ने लिखा, "आज के दौर में जब हाइपर मैस्कुलिनिटी और सिर्फ एक्शन पर टिकी फिल्मों का बोलबाला है, तब ऐसी प्रोग्रेसिव फिल्म बनते देखना अच्छा लगता है। उन्होंने टीम को बधाई देते हुए कहा कि ये फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि समाज से जुड़े अहम मुद्दों को भी गहराई से छूती है।" कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट को दिल वाले इमोजी के साथ री-पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। कई लोगों का मानना है कि ये इशारा रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म धुरंधर की ओर था।
अबतक धुरंधर की कमाई
कार्तिक की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को धुरंधर से कड़ी टक्कर मिल रही है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। धुरंधर चौथे रविवार यानी 28 दिसंबर को फिल्म ने दुनियाभर में 1,064 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही इसने पठान और कल्कि 2898 AD के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ फिल्म धुरंधर भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सातवीं फिल्म बन गई है।
विदेशों से मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
फिल्म धुरंधर की बड़ी सफलता में विदेशी बाजारों की अहम भूमिका रही है। विदेशों में इसने 26 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 1,000 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई। विदेशों से मिले शानदार रिस्पॉन्स ने धुरंधर को कई बड़े रिकॉर्ड्स के करीब पहुंचा दिया है और इसे दुनिया भर में सबसे कामयाब भारतीय फिल्मों में शामिल कर दिया है।
कितना कमाई कार्तिक की फिल्म
वहीं कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी बॉक्स ऑफिस पर अभी मजबूत पकड़ नहीं बना पाई है। पहले रविवार को इसकी कमाई घटकर करीब 4.97 करोड़ रुपये रही, जबकि ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपये था। अब तक फिल्म की कुल कमाई लगभग 23.47 करोड़ रुपये हुई है, लेकिन अच्छी रफ्तार पकड़ने के लिए इसे अभी मेहनत करनी पड़ रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।