Chakda Xpress: अनुष्का शर्मा स्टारर चकदा एक्सप्रेस का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है। इस फिल्म की रिलीज पर कोई अपडेट मेकर्स की तरफ से नहीं दी जा रही है। चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाया है। ये फिल्म झूलन गोस्वानी की बायोपिक है। हाल में ही दिव्येंदु भट्टाचार्य ने News18 Showsha के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म रिलीज को लेकर कई खुलासे किए हैं।