Get App

'फोन और मैसेज का जवाब देना बंद...' दृश्यम 3 मेकर्स ने धुरंधर एक्टर अक्षय खन्ना पर लगाए ये आरोप!

Akshaye Khanna: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों दृश्यम 3 को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि अक्षय कॉल व मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया, जिससे मेकर्स हैरान रह गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 9:35 PM
'फोन और मैसेज का जवाब देना बंद...' दृश्यम 3 मेकर्स ने धुरंधर एक्टर अक्षय खन्ना पर लगाए ये आरोप!
अक्षय खन्ना इन दिनों दृश्यम 3 को लेकर भी चर्चा में हैं

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर काफी चर्चा में हैं। बॉक्स आफिस पर फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। वहीं अक्षय खन्ना भी इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। धुरंधर में उनके रहमान डकैत के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अक्षय खन्ना इन दिनों दृश्यम 3 को लेकर भी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने दृश्यम फिल्म छोड़ दी है।

फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया कि, एक्टर ने उन्हें अचानक मैसेज भेजकर फिल्म से बाहर होने की जानकारी दी और इसके बाद उन्होंने फोन कॉल और मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया, जिससे मेकर्स हैरान रह गए। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

दृश्यम 3 में नहीं दिखेंगे अक्षय

ETimes से बातचीत में प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा कि, "उन्हें अब तक यह समझ नहीं आया है कि अक्षय खन्ना ने फिल्म से हटने का फैसला क्यों किया। उन्होंने बताया कि अक्षय को पहले से भरोसा था कि धुरंधर एक सफल फिल्म साबित होगी और इसी वजह से उन्होंने दृश्यम 3 के लिए अपनी फीस तय करते समय इस बात को शामिल किया था, जिस पर दोनों पक्षों की सहमति भी बन चुकी थी।"

कॉल को कोई जवाब नहीं दे रहे

कुमार ने आगे कहा कि, एग्रीमेंट साइन होने के बाद अक्षय खन्ना के कॉस्ट्यूम फाइनल हो चुके थे और उनका पेमेंट भी कर दिया गया था। शूटिंग 16 दिसंबर से शुरू होनी थी। लेकिन उससे करीब 12 दिन पहले उन्हें अक्षय खन्ना का एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि वह फिल्म नहीं करेंगे और भविष्य में कभी साथ काम करेंगे।" कुमार ने कहा कि, "अक्षय का अचानक गायब हो जाना उनकी पुरानी आदत है, लेकिन इस तरह कॉल और मैसेज का जवाबदेना बेहद अनप्रोफेशनल है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें