
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर को लेकर काफी चर्चा में हैं। बॉक्स आफिस पर फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। वहीं अक्षय खन्ना भी इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। धुरंधर में उनके रहमान डकैत के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अक्षय खन्ना इन दिनों दृश्यम 3 को लेकर भी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने दृश्यम फिल्म छोड़ दी है।
फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया कि, एक्टर ने उन्हें अचानक मैसेज भेजकर फिल्म से बाहर होने की जानकारी दी और इसके बाद उन्होंने फोन कॉल और मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया, जिससे मेकर्स हैरान रह गए। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दृश्यम 3 में नहीं दिखेंगे अक्षय
ETimes से बातचीत में प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा कि, "उन्हें अब तक यह समझ नहीं आया है कि अक्षय खन्ना ने फिल्म से हटने का फैसला क्यों किया। उन्होंने बताया कि अक्षय को पहले से भरोसा था कि धुरंधर एक सफल फिल्म साबित होगी और इसी वजह से उन्होंने दृश्यम 3 के लिए अपनी फीस तय करते समय इस बात को शामिल किया था, जिस पर दोनों पक्षों की सहमति भी बन चुकी थी।"
कॉल को कोई जवाब नहीं दे रहे
कुमार ने आगे कहा कि, एग्रीमेंट साइन होने के बाद अक्षय खन्ना के कॉस्ट्यूम फाइनल हो चुके थे और उनका पेमेंट भी कर दिया गया था। शूटिंग 16 दिसंबर से शुरू होनी थी। लेकिन उससे करीब 12 दिन पहले उन्हें अक्षय खन्ना का एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि वह फिल्म नहीं करेंगे और भविष्य में कभी साथ काम करेंगे।" कुमार ने कहा कि, "अक्षय का अचानक गायब हो जाना उनकी पुरानी आदत है, लेकिन इस तरह कॉल और मैसेज का जवाब न देना बेहद अनप्रोफेशनल है।"
अक्षय खन्ना पर नाराजगी जताते हुए प्रोड्यूसर ने कहा, "कम से कम अच्छे से तो निकल जाओ। आप कॉल और मैसेज का जवाब कैसे नहीं दे सकते? हम एक-दूसरे को 15 साल से जानते हैं, पहले तो पैसे क्यों लिए?"
स्टार कास्ट से अक्षय का नाम गायब
अक्षय खन्ना के फिल्म से बाहर होने की चर्चा तब तेज हुई, जब मेकर्स ने दृश्यम 3 की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2026 घोषित की। इस ऐलान के साथ फिल्म की मुख्य कास्ट की लिस्ट भी सामने आई, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर के नाम शामिल थे, लेकिन इसमें अक्षय खन्ना का नाम नहीं दिखा। यहीं से यह साफ हो गया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
विग चाहते थे अक्षय खन्ना
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने बताया, "हमने अक्षय खन्ना के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था। उनकी तरफ से काफी बातचीत के बाद उनकी फीस भी तय हो गई थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह विग पहनना चाहेंगे। लेकिन (डायरेक्टर) अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह प्रैक्टिकल नहीं होगा, क्योंकि इससे कंटिन्यूटी में दिक्कतें आएंगी क्योंकि दृश्यम 3 एक सीक्वल है।"
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।