Get App

Faissal Khan: फैसल खान अब नहीं लेंगे आमिर खान से एक रुपया, परिवार पर करेंगे मानहानि का केस

Faissal Khan: अपने इंटरव्यू के जरिए खान परिवार के मतभेदों को दुनिया के सामने लाने के बाद अब फैसल खान ने कहा है कि वह अपने भाई आमिर खान से किसी तरह से कोई पैसों की मदद नहीं लेंगे। वहीं भाई और परिवार पर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 11:54 AM
Faissal Khan: फैसल खान अब नहीं लेंगे आमिर खान से एक रुपया, परिवार पर करेंगे मानहानि का केस
फैसल खान भाई आमिर खान और परिवार पर करेंगे मानहानि का केस

Faissal Khan: आमिर खान के भाई और एक्टर रह चुके फैसल खान ने हाल ही में बताया था कि कैसे उनके परिवार ने सालों तक उनके साथ दुर्व्यवहार किया है, जिसके बाद आमिर और उनके परिवार ने एक बयान जारी कर उनकी बातों को गलत करार दिया था और कहा कि उन्होंने हर चीजों को काफी गलत तरीके से पेश किया है। अब, बॉलीवुड बबल को दिए एक बयान में, फैसल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ने का फैसला किया है और अपने भाई से कोई और आर्थिक सहायता लेने से भी इनकार कर दिया है।

एक आधिकारिक बयान में, फैसल खान ने ऐलान किया कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सभी पारिवारिक और संपत्ति संबंधी संबंध तोड़ लिए हैं। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से, उन्हें अब अपने दिवंगत पिता ताहिर हुसैन, अपनी मां ज़ीनत ताहिर हुसैन, या किसी अन्य परिवार के सदस्य से जुड़ा हिस्सा नहीं माना जाएगा। फैसल ने आगे स्पष्ट किया कि वह अपने माता-पिता में से किसी की भी संपत्ति से संबंधित किसी भी अधिकार के हकदार नहीं होंगे।

उन्होंने बयान में आगे लिखा, "मैं आज से अपने भाई आमिर खान के घर में नहीं रहूंगा और मैं अपने भाई आमिर खान से कोई पैसे भी नहीं लूंगा। सभी लोगों को यह ध्यान रखना आवश्यक है कि मेरे परिवार के सदस्यों के साथ सभी संबंध तोड़ने का मेरा निर्णय मेरी ओर से बहुत सावधानीपूर्वक विचार करने और दुर्भाग्यपूर्ण अतीत की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

2005 से 2007 के बीच मुझे अवांछित जबरन दवा दी गई, अपने व्यक्तिगत हितों के लिए परिवार के सदस्यों द्वारा मेरी इच्छा के विरुद्ध घर में नजरबंद कर दिया गया, और अक्टूबर 2007 में, जब मुझे मेरे परिवार के सदस्यों द्वारा मेरे हस्ताक्षर कराके संपत्ति से अधिकार को छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था तब मैंने घर छोड़ दिया था। जिसके बाद मेरी मां जीनत ताहिर हुसैन और मेरी बड़ी बहन निखत हेगड़े ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए थे। फरवरी 2008 में, अदालत ने मेरे पक्ष में अंतिम फैसला सुनाया था। मेरे परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों और विवादों को खारिज कर दिया गया था, जिसका रिकॉर्ड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें