Faissal Khan: आमिर खान के भाई और एक्टर रह चुके फैसल खान ने हाल ही में बताया था कि कैसे उनके परिवार ने सालों तक उनके साथ दुर्व्यवहार किया है, जिसके बाद आमिर और उनके परिवार ने एक बयान जारी कर उनकी बातों को गलत करार दिया था और कहा कि उन्होंने हर चीजों को काफी गलत तरीके से पेश किया है। अब, बॉलीवुड बबल को दिए एक बयान में, फैसल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ने का फैसला किया है और अपने भाई से कोई और आर्थिक सहायता लेने से भी इनकार कर दिया है।