Saiyaara OTT release: 18 जुलाई को सैयारा को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आलम ये रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और ऑडियंस के लिए शानदार रही है। फिल्म की लव स्टोरी और गाने हर किसी के दिल में बस गए। अब निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कर दी है। फिल्म 12 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म से पहले आप ओटीटी पर कुछ और खास...इमोशनल लव स्टोरीज की लुफ्त उठा सकते हैं।