Get App

Saiyaara OTT release: सैयारा की ओटीटी रिलीज से पहले देखें ये लव स्टोरीज, जिन्हें पर्दे पर देख छलक उठे थे दर्शकों के आंसू

Saiyaara OTT release: आज यानी 12 सिंतबर को ओटीटी पर सैयारा का प्रीमियर होने जा रहा है। सिनेमाघरों के बाद अब फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचाने को तैयार है। लेकिन इस फिल्म से पहले आप ओटीटी पर कुछ और खास...इमोशनल लव स्टोरीज की लुफ्त उठा सकते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 11:17 AM
Saiyaara OTT release: सैयारा की ओटीटी रिलीज से पहले देखें ये लव स्टोरीज, जिन्हें पर्दे पर देख छलक उठे थे दर्शकों के आंसू
सैयारा की ओटीटी रिलीज से पहले देखें ये लव स्टोरीज

Saiyaara OTT release: 18 जुलाई को सैयारा को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आलम ये रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और ऑडियंस के लिए शानदार रही है। फिल्म की लव स्टोरी और गाने हर किसी के दिल में बस गए। अब निर्देशक मोहित सूरी की सैयारा की ओटीटी रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कर दी है। फिल्म 12 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्म से पहले आप ओटीटी पर कुछ और खास...इमोशनल लव स्टोरीज की लुफ्त उठा सकते हैं।

1-साहेब, बीबी और गुलाम

7 दिसंबर 1962 को रिलीज हुई ‘साहेब बीबी और गुलाम’ का डायरेक्शन अबरार अलवी ने किया था। इस फिल्म में निर्देशक ने एक महिला की सेक्सुअल डिजायर को पर्दे पर दर्शाया था। उस दौर में इतने बोल्ड टॉपिक पर फिल्म बनाना तो दूर किसी के लिए सोच पाना भी गुनाह था, लेकिन गुरु दत्त की ये फिल्म कल्ट क्लासिक बन गई थी।

2-देवदास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें